Gadar-2 से लेकर OMG 2 तक, बॉलीवुड की नैया पार लगाने आ रहे हैं ये 7 बड़ी फ़िल्मों के सीक्वल

J P Gupta

Upcoming Bollywood Sequel Movies 2023: बॉलीवुड में कई ऐसी मूवी हैं जिनके सीक्वल का इंतज़ार दर्शकों को रहता है. इसलिए फ़िल्म मेकर्स किसी हिट फ़िल्म का दूसरा पार्ट बनाने के लिए तैयार रहते हैं. 

इस साल भी कुछ मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों के सीक्वल रिलीज़ होने वाले है. इनमें से कुछ की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो कुछ पोस्ट-प्रोडक्शन फ़ेज में हैं. आइए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में जिनके सीक्वल इस साल रिलीज़ होगें. बॉलीवुड फ़ैंस तो पक्का इन्हें लेकर एक्साइटेड होंगे…

Upcoming Sequel Movies In 2023

ये भी पढ़ें: कभी ‘बिल्ला’ नाम से मशहूर था बॉलीवुड का ये ख़ूंख़ार विलन, आख़िर अचानक कहां हो गया ग़ायब?

1. ओएमजी-2 (OMG 2)

Paytm

अक्षय कुमार की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 2012 में इसी नाम से आई फ़िल्म Oh My God का सीक्वल है. पिछली बार परेश रावल की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, लेकिन इस बार वो उन्हें मिस करने वाले हैं. इस बार पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम जैसे स्टार्स इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. 

2. गदर-2 (Gadar 2)

YouTube

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित सुपरहिट फ़िल्म ‘गदर’ का भी सीक्वल तैयार है. ये भी 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं. इस बार दर्शकों को पक्का अमरीश पुरी की इसमें खलेगी.

ये भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड फ़िल्मों में क़िरदारों ने नहीं बदले कपड़े, एक ही आउटफ़िट में निपटा दी फ़िल्म

3. ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl 2)

YouTube

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान ख़ुराना की ड्रीम गर्ल हिट रही थी. इसका सीक्वल भी बनकर तैयार है. इसका टीज़र आ चुका है. ये फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

4. फुकरे-3 (Fukrey 3)

IMDb

पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फ़िल्म ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट आ रहा है. मृगदीप सिंह लांबा इसके डायरेक्टर हैं. इसे आने वाली 1 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.

5. टाइगर-3 (Tiger 3)

Koimoi

बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर एक्शन करने आ रही है. फ़िल्म होगी ‘टाइगर 3’ इसमें वो स्पाई के रोल में दिखेंगे. ये फ़िल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी. 

6. इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishk Rebound)

IMDb

2003 में आई शाहिद कपूर की हिट फ़िल्म ‘इश्क विश्क’ का भी सीक्वल तैयार है. इसका नाम होगा ‘इश्क विश्क रिबाउंड’. इस मूवी में पश्मीना रोशन, रोहित श्रॉफ़, जिबरान ख़ान और नायला ग्रेवाल जैसे कलाकार होंगे. इसकी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं है, लेकिन ख़बर है कि ये इसी साल रिलीज़ होगी. 

7. फिर गोलमाल (Phir Golmaal)

IMDb

रोहित शेट्टी की सुपरहिट ‘गोलमाल’ सीरीज़ की पांचवी फ़िल्म भी आ रही है. इसका नाम है ‘फिर गोलमाल’. इसमें एक बार फिर से गोपाल, माधव, लक्ष्मण, लकी की मस्ती और कॉमेडी देखने को मिलेगी. इसकी भी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं हुई है.

इन मूवीज़ के फ़ैंस को इनका इंतज़ार है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल