‘आर्या 3’ से लेकर ‘द ट्रायल’ तक, वो 7 फ़ीमेल लीड वाली ज़बरदस्त Web Series जिनका हमें इंतज़ार है

J P Gupta

Upcoming Women Centric Web Series Releasing On OTT: वो दिन बीत गए जब फ़िल्मों में महिलाओं को प्रेमिका या मां के रोल ही करने को मिलते थे. उन्हें कुछ गिनी-चुनी भूमिकाओं में ही दिखाया जाता था. OTT आने के बाद से इसमें काफ़ी बदलाव हुआ है. अब एक्ट्रेस को अपनी पसंद और क्षमता के हिसाब से रोल चुनने की आज़ादी है. हालांकि, फ़िल्मों में भी कुछ फ़ीमेल एक्ट्रेस ने ऐसा करने की कोशिश की लेकिन उन्हें ज़्यादा दर्शक या कहें सफलता नहीं मिली.

मगर OTT की बदौलत आज फ़ीमेल एक्ट्रेस मुख्य भूमिका निभा रही हैं और दर्शकों को अपना मुरीद भी बना रही हैं. चलिए इसी बात जानते हैं उन वेब सीरीज़ के बारे में जो वुमेन सेंट्रिक होंगी और ये भारतीय महिलाओं की क्षमता और ताकत को सेलिब्रेट करती दिखाई देंगी. (Women Centric Hindi Web Series)

Women Centric Web Series

ये भी पढ़ें: इन 6 इंडियन वेब सीरीज़ को ओरिजिनल समझने की भूल मत करना, विदेशी सीरीज़ से चेपी गई है कहानी

1. द ट्रायल (The Trial)

Jagran

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस वेब सीरीज़ में एक वकील का रोल निभा रही हैं. Disney+ Hotstar पर इसे 14 जुलाई से रिलीज़ किया जाएगा. ये हॉलीवुड मूवी The Good Wife की हिंदी रीमेक है. इसमें एक ऐसी हाउस वाइफ़ की कहानी है जिसके अपने घर के हालातों के चलते वकालत की फ़ील्ड में उतरना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: ‘असुर 2’ जैसी ही वो 8 डार्क वेब सीरीज़ जिनकी कहानी भी सिरहन पैदा करने वाली है

2. आर्या-3 (Aarya 3)

The Indian Express

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की ये कमाल की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है. इसके दो सीज़न आ चुके हैं. इसका तीसरा सीज़न इस साल Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगा. इसमें एक अपने परिवार से प्यार करने वाली महिला की स्टोरी है जिसे ना चाहते हुए भी अपने पति के मरने के बाद उसके ग़ैरक़ानूनी धंधे को संभालना पड़ जाता है. 

3. कॉल मी बे (Call Me Bae)

Instant

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और वरुण धवन इस वेब सीरीज़ में लीड रोल निभा रहे हैं. इसे Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जाएगा. इसमें एक करोड़पति फ़ैशन डिज़ाइनर की स्टोरी है, जिससे उसके घरवाले ख़फा हैं. इसे इस साल रिलीज़ किया जाएगा. 

4. हीरामंडी (Heeramandi)

Deccan Herald

मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इस वेब सीरीज़ को बना रहे हैं. Netflix की इस सीरीज़ में एक कोठे की कहानी दिखाई जाएगी. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसे स्टार्स हैं. ये जल्द ही रिलीज़ हो सकती है. 

5. ताली (Taali)

Newsroom

ये एक बायोपिक वेब सीरीज़ है जो फ़ेमस ट्रांसजेंडर और सोशलिस्ट गौरी सावंत की कहानी दिखाई जाएगी. इसमें लीड रोल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन प्ले कर रही हैं. इसे Jio Cinema पर रिलीज़ किया जाएगा.

6. ब्राउन (Brown)

YouTube

Zee5 की इस वेब सीरीज़ में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर लीड रोल प्ले करेंगी. ये एक क्राईम थ्रिलर है जिसमें करिश्मा कपूर एक सीरियल किलर से दो-दो हाथ करती दिखाी देंगी. इसे अभिनव देओ ने डायरेक्ट किया है. ये भी इस साल रिलीज़ हो सकती है. 

7. दिल्ली क्राईम-3 (Delhi Crime 3)

IMDb

Netflix की इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ के 2 सीज़न आ चुके हैं, दोनों ही हिट थे. इसका तीसरा सीज़न भी बनाया जा रहा है. इसमें शेफाली शाह लीड रोल में होंगी. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे प्रमोशन पाकर DIG बनी वर्तिका चतुर्वेदी की लाइफ़ में क्या समस्याएं आती हैं. इसे भी इस साल  रिलीज़ किया जा सकता है. 

इनमें से किस वेब सीरीज़ का आपको इंतज़ार है?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार