वरुण धवन की ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर ऐसी कहानी कह रहा है, जिसमें प्यार न हो कर भी प्यार है

J P Gupta

बॉलीवुड के दिग्गज फ़िल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शूजित सरकार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म, ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इसमें वरुण धवन और न्यूकमर बनीता संधू की लव स्टोरी तो है, लेकिन वैसी नहीं.

‘अक्टूबर’ के ट्रेलर में वरुण धवन के किरदार(डैन) की समाज में खु़द को स्थापित करने की स्ट्रगल देखने को मिलेगी. वो जिस तरह से समाज पर सवाल उठाता है, वो कमाल का है. फ़िल्म की हीरोइन के कोमा में चले जाने के बाद लोग किस तरह से उसे भूल जाते हैं, इसी से रिलेटेड सवालों को तलाशते नज़र आते हैं वरुण धवन.

कुल मिलाकर वरुण धवन ‘बदलापुर’ के बाद एक बार फिर से सीरीयस रोल निभाते दिखाई देंगे. ‘पीकू’ और ‘विक्की डोनर’ जैसी फ़िल्मों की स्टोरी लिख चुकी जूही चतुर्वेदी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है. लव, इमोशन्स और रिश्तों से जद्दोजहद करते वरुण धवन की ये फ़िल्म 13 अप्रैल को आपके नज़दीकी सिनेनमाघरों में लगेगी.

यहां देखें ट्रेलर-

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”