92 की उम्र में अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू का निधन

Sanchita Pathak

मशहूर हिन्दी और मराठी फ़िल्मों के अभिनेता, डॉ. श्रीराम लागू का बीते मंगलवार पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 92 के थे और लंबे वक़्त से बीमार थे.


उनका पार्थिव शरीर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में रखा गया है. 

Amar Ujala

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर, धनंजय केलकर ने बताया, ‘डॉ. लागू को व्हीलचेयर पर लाया गया था पर उनकी मृत्यु हो चुकी थी.’  

श्रीराम लागू एक ENT Surgeon थे. वे 100 से ज़्यादा हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में नज़र आये थे. इसके अलावा वे 40 ज़्यादा मराठी, हिन्दी और गुजराती नाटकों में भी नज़र आये थे. लागू ने 20 मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया था. 

Peeping Moon Hindi

लागू का जन्म तब के मुंबई प्रेसिडेंसी के सतारा ज़िले में हुआ था. वे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हुए वे थियेटर भी करते थे.


नटसम्राट में उनके आइकॉनिक रोल के लिया उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा. 

ट्विटर पर लोगों ने जताया शोक़-

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”