दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का 5 दिसंबर को 83 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता रवि पटवर्धन को शनिवार रात सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अभिनेता को इस साल मार्च में भी दिल का दौरा पड़ा था. इनके परिवार में पत्नी, बेटी, दो बेटों, बहू, दामाद और पोते-पोतियां हैं.
Indiatoday में छपी ख़बर के मुताबिक, बेटे निरंजन पटवर्धन ने PTI को बताया,
मेरे पिता काफ़ी समय से सांस लेने की समस्या से गुज़र रहे थे, इसलिए जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो हम तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए. वहां पर कुछ ही घंटों के अंदर हालत ज़्यादा बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.
रवि पटवर्धन, आख़िरी बार मराठी टीवी शो ‘अगाबाई सासुबाई’ में नज़र आये थे, उन्होंने 200 से अधिक हिंदी और मराठी फ़िल्मों और 150 से अधिक नाटकों में अभिनय किया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिग्गज अभिनेता को ट्वीट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी.
आपको बता दें, मराठी और हिंदी अभिनेता रवि पटवर्धन का जन्म 6 सितंबर, 1937 को हुआ था.