67 की उम्र में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, चारों ओर शोक़ की लहर

Akanksha Tiwari

इरफ़ान ख़ान की मौत के बाद ऋषि कपूर का यूं अचानक चले जाना सभी को स्तब्ध कर गया. 67 साल की उम्र में उनके निधन की ख़बर से बॉलीवुड और जनता में शोक की लहर दौड़ गई. 

HT

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी और बीते बुधवार उन्हें मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में ऋषि कपूर के साथ उनके भाई रणधीर कपूर और नीतू कपूर मौजूद थीं. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. 

https://electricallam.files.wordpress

ऋषि कपूर के निधन पर उनके कई करीबियों ने शोक़ व्यक्त किया है. अमिताभ बच्चन ने उनकी मौत की ख़बर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि वो टूट गये हैं. ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर हुआ था, जिसके इलाज के लिये वो अमेरिका भी गये थे. कैंसर पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने कई फ़िल्में की. इसके साथ ही वो फ़ैंस के लिये सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते थे. 

वो एक ऐसे अभिनेता थे, जो गंभीर मुद्दों पर अपनी राय ज़रूर प्रकट करते थे. कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्वीट के जरिये लोगों से शांति की अपील की थी. 

आपके मनोरंजन का ‘कर्ज़’ ये ‘मुल्क’ कभी नहीं उतार पायेगा चिंटू जी! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”