सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है हॉस्पिटल में भर्ती, वेटेरन एक्टर विनोद खन्ना की ये तस्वीर

Akanksha Thapliyal

एक्टर विनोद खन्ना की एक फ़ोटो इस वक़्त इन्टरनेट पर वायरल हो रही है. एक फ़ोटो एक हॉस्पिटल की है, जहां विनोद एडमिट हुए थे. पिछले काफ़ी समय से सोशल सीन से दूर रहे, विनोद खन्ना की इस फ़ोटो को देख कर बहुत कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी इस फ़ोटो को काफ़ी लोग शेयर करते हुए ये कह रहे हैं कि उन्हें कैंसर की वजह से एडमिट किया गया है.

जबकि उनके बेटे, राहुल खन्ना का बयान आ चुका है कि उन्हें Severe Dehydration की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है और कुछ ही दिनों में वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.
Bollywood Bubble

अपने ज़माने के डैशिंग और सुपरहिट एक्टर रहे, विनोद खन्ना ने कुछ समय बाद बॉलीवुड से संन्यास ले लिया था. हाल ही में उन्हें ‘दबंग’ और ‘कोयलांचल’ में देखा गया.

BBC
Twimg

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी इस फ़ोटो में वेटेरन एक्टर काफ़ी कमज़ोर लग रहे हैं. वो जिस भी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए हों, हम यही चाहते हैं कि वो जल्द ही ठीक हों.

Quint

Get Well Soon विनोद सर. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”