70 के दशक की फ़ेमस अदाकारा मुमताज़ के सुपरहिट गाने, जिनके बिना वो दशक अधूरा ही कहलाएगा

J P Gupta

70 के दशक में एक एक्ट्रेस आई थी, जिसकी नटखट, चुलबुली अदाओं ने दर्शकों का दिल लूट लिया था. इनका नाम है मुमताज़, जो एक पॉवरफुल एक्ट्रेस होने के साथ ही कमाल की डांसर भी हैं. इन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया और इंडस्ट्री के हर बड़े कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर की. हालांकि,उनकी जोड़ी सबसे ज़्यादा बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ जमती थी.

जानकारों का कहना है कि राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी में कहीं न कहीं मुमताज़ का भी बहुत बड़ा हाथ था. मुमताज़ के साथ किए गए उनके गाने लोगों को आज भी याद हैं. फिर चाहे बात सावन के महीने में सुने जाने वाले, ‘जय जय शिवशंकर’ की हो, या फिर ‘गोरे रंग पर इतना…’की.

Ibtimes

मुमताज़ कि डांसिंग स्किल्स इतनी अच्छी थी कि उन्हें तब की डांसिंग Diva हेलन से Compare किया जाता था. तब कहा जाता था कि हेलन को अगर कोई टक्कर दे सकता है, तो सिर्फ़ मुमताज़. इसी सिलसिले में चलिए आज आपको उनके सुपरहिट गाने सुना देते हैं, जिन्हें सुनकर आप भी मुमताज़ के फ़ैन हो जाएंगे.

जय जय शिव शंकर- आपकी क़सम

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे- ब्रह्मचारी

बिंदिया चमकेगी- दो रास्ते

गोरे रंग पर इतना- रोटी

यूं ही तुम मुझसे बात करती हो- सच्चा झूठा

आज मौसम बड़ा- लोफ़र

खिलौना जानकर तुम तो- खिलौना

कांची रे कांची रे- हरे राम हरे कृष्णा

ऐ मैंने कसम ली- तेरे मेरे सपने

ले जाएंगे ले जाएंगे- चोर मचाए शोर

छुप गए सारे नज़ारे- दो रास्ते

ये पब्लिक है- रोटी

खो गए न मुमताज़़ की यादों में… हमें ऐसी ख़ूबसूरत यादें देने के लिए धन्यवाद मुमताज़. 

Source: Youtube

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”