नूर जहां से लेकर गुरु दत्त जैसी मशहूर हस्तियों संग काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री श्यामा का निधन

Sanchita Pathak

ख़ुरशीद अख़्तर उर्फ़ श्यामा… 40 साल लंबे करियर में 175 फ़िल्में करने वाली इस बेहतरीन अदाकारा ने कल रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया. श्यामा 82 वर्ष की थीं.

Firstpost

श्यामा ने ”सावन’, ‘शारदा’, ‘सूरज चंदा’, ‘बरसात की रात’, ‘मिर्ज़ा साहिबान’, ‘दो बहनें’ समेत तकरीबन 175 फ़िल्मों में काम किया है. श्यामा को ‘शारदा’ के लिए Best Supporting Actress Award भी मिला था.

Dainik Jagran

अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे नासिर ख़ान ने इस दुखद समाचार की पुष्टि करते हुए बताया,

श्यामा आंटी के देहांत की ख़बर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने पिताजी के साथ कई फ़िल्में की थी. पिताजी के नाम पर बनी ‘जॉनी वॉकर’ में वो हीरोईन थीं. अल्लाह उनके परिवारवालों को सुकून बख़्शे.
1st Name

श्यामा का जन्म लाहौर में हुआ था और उनकी पहली फ़िल्म थी ‘ज़ीनत’. श्यामा ने लगभग 80 फ़िल्मों में सहअभिनेत्री के रूप में काम किया.

फ़िल्म ‘आर-पार’ उनके करियर का Turning Point था. इसमें उन्होंने गुरु दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की. फ़िल्म ‘भाई-भाई’ का ‘ऐ दिल मुझे बता दे’ गाना तो हर पुराने गानों के शौक़ीन व्यक्ति ने सुना ही होगा.

Bollywood Bhaskar

श्यामा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी ने उन्हें अमर कर दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”