मंच पर ज़ाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की जुगलबंदी ने बांधा ऐसा समां कि ठहर गए नज़ारे

Nagesh

जब दो ऐसे लोग मिलते हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में महानता की हद तक पहुंच चुके हों, तो कुछ करिश्माई सा देखने को मिलता है. ऐसा कुछ नज़ारा था, जब मंच पर एक साथ महान तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के साथ दिखे विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर. लोग मन्त्र-मुग्ध होकर इस नज़ारे को आंखों में भरना चाहते थे. सचिन ने मंच पर ज़ाकिर के साथ जुगलबंदी भी की.

सचिन इस दौरान एक खास म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे थे, जिसे Slit Gong कहा जाता है और ज़ाकिर उनके सुर से सुर मिलाने के लिए तबला बजा रहे थे. ऑडिटोरियम में बैठे सारे दर्शक इस दृश्य का जमकर लुत्फ़ उठा रहे थे. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो गया, वैसे ही इस पर कमेंट्स की बौछार लग गई.

आपको बता दें कि सचिन शुरू से ही संगीतप्रेमी रहे हैं. जब वो भारतीय टीम का हिस्सा थे, तब अकसर ड्रेसिंग रूम में लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गाने सुना करते थे. धोनी ने हाल ही में बताया था कि सचिन के रिटायर होते ही ड्रेसिंग रूम में म्यूज़िक बदल गया, पहले जहां किशोर कुमार के गाने बजते थे, वहीं अब Sean Paul के बजते हैं. ज़ाकिर हुसैन देश के सर्वश्रेष्ठ तबला वादक हैं. भारत सरकार उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी कर चुकी है. इन्टरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

Feature Image: PTI

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”