विद्युत दुनिया के ऐसे 10 लोगों की लिस्ट में हुए शामिल, जिनसे पंगा लेना पड़ सकता है भारी

Abhay Sinha

बॉलिवुड एक्टर विद्युत जामवाल बहुत जबर स्टंट करते हैं. फ़िल्मों में अपने एक्शन कौशल के लिए उन्हें देश-विदेश में प्रशंसा मिल चुकी है. एक बार फिर उन्होंने देश का नाम रौशन किया है. क्योंकि उन्हें TheRichest द्वारा जारी की गई लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड’ के होस्‍ट बेयर ग्रिल्स जैसे बड़े नामों के साथ शामिल किया गया है.  

mrpopat

दरअसल, TheRichest ने दुनिया के ’10 पीपल यू डोंट वॉन्ट टू मेस’ की लिस्ट जारी की है. मतलब कि ऐसे लोग जिनसे पंगा लेना भारी पड़ सकता है. इस लिस्ट में विद्युत जामवाल को भी शामिल किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्युत एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं.  

उन्हें देश के सबसे एक्साइटिंग स्टंट प्रोफ़ेशनल्स में से एक के रूप में एड्रेस किया गया है, जो मार्शल आर्ट के ‘कलरीपायट्टु’ में पारंगत हैं. फ़िल्मों में उनके जबरदस्त स्टंट्स की हर कोई सराहना करता है.   

invisiblebaba

फ़िल्म एनालिस्ट अतुल मोहन ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया, जिस पर विद्युत ने रिप्लाई किया है.   

बता दें, इससे पहले 2018 में विद्युत जामवाल लूपर द्वारा शीर्ष 6 मार्शल आर्टिस्ट की लिस्ट में शामिल हुए थे और उन्हें जैकी चैन एक्शन मूवी अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है.  

वहीं, विद्युत जल्दी ही ZEE5 पर रिलीज़ हो रही तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म ‘यारा’ और फ़ारुख़ क़बीर की रोमांटिक-एक्शन-थ्रिलर ‘खुदा हाफ़िज़’ में नज़र आएंगे, जो इसी साल Disney+Hotstar पर रिलीज़ होगी.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”