विजय राज़! बॉलीवुड का वो कलाकार जिसके फ़िल्म में होने से ही फ़िल्म मज़ेदार बन जाती है. विजय राज़ की कई फ़िल्में ऐसी हैं जिन्हें सिर्फ़ उनके उनकी वजह से ही जाना जाता है. किरदार चाहे छोटा हो या बड़ा वो अपनी लाज़वाब एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. बॉलीवुड में कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर विजय अपने बेहतरीन किरदारों के लिए जाने जाते हैं. वो केवल एक्टर ही नहीं डायरेक्टर, नरेटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. हंसाने से लेकर रुलाने तक विजय राज़ (Vijay Raaz) ने बॉलीवुड फ़िल्मों (Bollywood Films) में ऐसे कई यादगार किरदार निभाए हैं, जो आज उनकी पहचान बन गये हैं.
ये भी पढ़िए: ‘चतुर’ हो या ‘कौवा बिरयानी’, ये 7 एक्टर्स आज भी अपने फ़िल्मीं किरदारों के नाम से ही मशहूर हैं
विजय राज़ (Vijay Raaz) का जन्म 5 जून, 1963 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी दिलचस्पी थियेटर के प्रति बढ़ी और कॉलेज की Dramatic Society से जुड़ गये. इसके बाद अपनी एक्टिंग को निखारने के लिए वो Sakshi Kala Manch से जुड़ गये. कई सालों तक एक्टिंग में मझने के बाद में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) एक्टिंग के साथ-साथ बतौर टीचर 12,000 रुपये महीने की नौकरी करने लगे.
विजय राज़ (Vijay Raaz) ने साल 1999 में Bhopal Express फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. विजय Jungle, Dil Pe Mat Le Yaar, Monsoon Wedding, Yuva, Raghu Romeo, Delhi 6, Dhamaal, Delhi Belly, Welcome, Dedh Ishqiya, Sanam Teri Kasam, Saat Uchakkey, Stree, Gully Boy, Dream Girl, Gangubai Kathiawadi समेत कई बेहतरीन फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
आज हम आपको विजय राज़ (Vijay Raaz) के कुछ ऐसे ही किरदारों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपके फ़ेवरेट होंगे-
1- Jungle (देशु)
फ़रदीन खान और उर्मिला मातोंडकर स्टारर थ्रिलर फ़िल्म ‘जंगल’ विजय राज के करियर की दूसरी ही फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में उन्होंने देशु नाम का किरदार निभाया था. विजय ने एक्टिंग में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन इस किरदार से उन्हें कुछ ख़ास पहचान नहीं मिली.
2- Monsoon Wedding (पी. के. दुबे)
ये विजय राज के करियर की चौथी फ़िल्म थी. लेकिन अपनी छोटे से करियर में उन्होंने इस फ़िल्म के ज़रिए इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. मीरा नायर की इस फ़िल्म में पी. के. दुबे का किरदार पॉपुलर हुआ था.
3- Company (कोड़ा सिंह)
अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय स्टारर क्राइम-गैंगेस्टर फ़िल्म कंपनी में विजय राज ने कोड़ा सिंह नाम का छोटा, लेकिन दमदार किरदार निभाया था. ये विवेक ओबेरॉय की डेब्यू फ़िल्म थी.
4- Run (कौवा बिरयानी)
रन ही वो फ़िल्म थी जिसने विजय राज को स्टार बनाया था. फ़िल्म में उनके किरदार का नाम गणेश था, लेकिन वो कौवा बिरयानी के नाम से मशहूर हो गये. अभिषेक बच्चन स्टारर इस फ़िल्म को आज भी सिर्फ़ और सिर्फ़ विजय राज़ की दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है.
5- Dhamaal (डीके मालिक)
इस फ़िल्म का ‘हेलीकॉप्टर अनाउंसमेंट’ वाला सीन में विजय राज को देखने का मज़ा ही अलग है. ये फ़िल्म के बेस्ट सीन में से एक है. इस सीन को देखने के लिए फ़ैंस पूरी फ़िल्म देख डालते हैं. फ़िल्म में उन्होंने डीके मालिक की भूमिका निभाई थी.
6- Delhi Belly (सोमायाजूलू)
इमरान ख़ान स्टारर कॉमेडी फ़िल्म डेल्ही बेल्ली का ‘सर! ये तो टट्टी है’ डायलॉग आज एक फ़ेमस Meme बन चुका है. इस सीन में ‘सर’, विजय राज ही थे. फ़िल्म में उन्होंने सोमायाजूलू नाम का किरदार निभाया था.
7- Saat Uchakkey (जग्गी तिरछा)
इस बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, के. के. मेनन, अनु कपूर और विजय राज़ सरीखे दमदार कलाकार नज़र आए थे. इस फ़िल्म में विजय राज ने जग्गी तिरछा नाम का मज़ेदार किरदार निभाया था.
8- Gully Boy (आफ़ताब शेख़)
रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर इस फ़िल्म में विजय राज ने ऑटो ड्राइवर आफ़ताब शेख़ का किरदार निभाया था. इस डार्क शेड किरदार को भी उन्होंने बेहतरीन तरीक़े से निभाया था.
9- Dream Girl (इंस्पेक्टर राजपाल किराड़)
आयुष्मान खुराना की इस कॉमेडी फ़िल्म में विजय राज ने इंस्पेक्टर राजपाल किराड़ का मज़ेदार किरदार निभाया था. शायरी के शौक़ीन इंस्पेक्टर राजपाल भी उन्हीं लोगों में से एक थे जिन्हें ‘पूजा’ से प्यार हो जाता है.
10- Gangubai Kathiawadi (रज़िया बाई)
आलिया भट्ट ने इस फ़िल्म में गंगूबाई का दमदार किरदार निभाया था. फ़िल्म में गंगूबाई को रज़िया बाई ने कड़ी टक्कर दी थी. इस दमदार किरदार को किसी फ़ीमेल एक्ट्रेस ने नहीं, बल्कि विजय राज ने निभाया था.
ये भी पढ़िए: जानिए बॉलीवुड फ़िल्मों में हीरो से पिटने वाला ‘JoJo’ कौन है और उसका असली नाम क्या है?