बॉलीवुड एक्टर विजय राज पर एक महिला क्रू मेंबर ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर विजय राज को गिरफ़्तार भी किया गया. एडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने बताया कि अभिनेता के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
कहा जा रहा है कि विजय राज शेरनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी फ़िल्म में सहयोगी सदस्य के रूप में काम करने पहुंची एक महिला ने एक्टर पर द गेटवे होटल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने इस घटना की गोंदिया ज़िला के रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने विजय राज को गिरफ़्तार कर लिया.
Mumbai Mirror की एक रिपोर्ट के अनुसार, विजय राज को रामनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया और कथिततौर पर ज़मानत दे दी गई. शेरनी फ़िल्म में विजयराज के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन काम कर रही हैं. सोमवार रात को उनकी गिरफ़्तारी के बाद से फ़िल्म की शूटिंग ठप है.
बता दें, कौवा बिरयानी वाले सीन से मशहूर हुए विजय राज धमाल, वेलकम, दीवाने हुए पागल जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. वो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी काम कर रहे हैं, जिसमें लीड रोल में आलिया भट्ट हैं.