एक्टर विजय राज पर महिला क्रू मेंबर ने लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Abhay Sinha

बॉलीवुड एक्टर विजय राज पर एक महिला क्रू मेंबर ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर विजय राज को गिरफ़्तार भी किया गया. एडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने बताया कि अभिनेता के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

ampinitynews

कहा जा रहा है कि विजय राज शेरनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी फ़िल्म में सहयोगी सदस्य के रूप में काम करने पहुंची एक महिला ने एक्टर पर द गेटवे होटल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने इस घटना की गोंदिया ज़िला के रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने विजय राज को गिरफ़्तार कर लिया. 

Mumbai Mirror की एक रिपोर्ट के अनुसार, विजय राज को रामनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया और कथिततौर पर ज़मानत दे दी गई. शेरनी फ़िल्म में विजयराज के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन काम कर रही हैं. सोमवार रात को उनकी गिरफ़्तारी के बाद से फ़िल्म की शूटिंग ठप है.

ampinitynews

बता दें, कौवा बिरयानी वाले सीन से मशहूर हुए विजय राज धमाल, वेलकम, दीवाने हुए पागल जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. वो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी काम कर रहे हैं, जिसमें लीड रोल में आलिया भट्ट हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”