Vijay Sethupathi Best Villain Roles: फ़िल्म बनाते समय फ़िल्म मेकर्स या राइटर्स ये ध्यान रखते हैं कि उनके हीरो और विलेन में कांटे की टक्कर हो. जितना बड़ा और खूंखार विलेन होता उतना ही हीरो का किरदार लोगों को पसंद आता है.
इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जो विलेन के किरदार में एकदम घुस जाते हैं और उन्हें देख लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi). ये साउथ इंडियन एक्टर कमाल के खलनायक हैं असल ज़िंदगी में नहीं पर्दे पर.
हाल ही में इन्हें शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) में दमदार विलेन काली के रूप में देखा गया. ये पहले भी कई फ़िल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं. आईए आपको बताते हैं विजय सेतुपति के कुछ बेस्ट विलेन वाले रोल्स के बारे में…
ये भी पढ़ें: पेश हैं बॉलीवुड के 6 सबसे अमीर विलेन, जिनकी संपत्ति हीरो से भी ज़्यादा है
1. भवानी (Bhavani)
फ़िल्म ‘मास्टर’ (Master) में भवानी नाम के खलनायक के रोल में थे विजय सेतुपति. लीड रोल सुपरस्टार थलपति विजय ने निभाया था, लेकिन फिर भी दर्शकों को इनकी एक्टिंग पसंद आई थी. चालाक और निर्दयी भवानी बच्चों से अवैध काम करवाता था.
ये भी पढ़ें: ‘Jawan’ से पहले इन 7 फ़िल्मों में विलेन बने हैं SRK, हीरो से ज़्यादा ख़तरनाक क़िरदारों ने किया फ़ेमस
2. वेधा (Vedha)
साउथ इंडियन मूवी ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) का इसी नाम से हिंदी वर्जन बन चुका है. पहली फ़िल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया था. वेधा के रोल में विजय सेतुपति हीरो आ. माधवन को कांटे की टक्कर देते दिखे. इनके इस ग्रे शेड वाले कैरेक्टर को भी दर्शकों ने पसंद किया था.
3. संधानम (Sandhanam)
कमल हासल की सुपरहिट फ़िल्म ‘विक्रम’ (Vikram) में खनायक विजय सेतुपति ही थे. इसमें ये नशे की लत वाले ड्रग डीलर के रोल में दिखे थे. वो अपने धंधे के आड़े आने वाले सभी लोगों को मिटाने के लिए जाना जाता. इनके इस किरदार को आज भी लोग याद करते हैं.
4. रायनम (Rayanam)
फ़िल्म ‘उप्पेना’ (Uppena) ने विजय सेतुपति ने एक खूंखार जातिवादी ज़मीदार रायनम का रोल प्ले किया था. वो अपनी बेटी के आस-पास भटकने वाले शख़्स को मौत के घाट उतार देता था. इनके इस किरदार को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
5. जेगन (Jegan)
विजय सेतुपति ने फ़िल्म ‘सुंदरपांडियन’ (Sundarapandian) में जेगन नाम का एंटी-हीरो रोल प्ले किया था. ये अपने ही दोस्त को धोखा देता है. फ़िल्म में शशिकुमार भी थे. फ़ैंस को ये किरदार भी पसंद आया था. (Vijay Sethupathi Films)
6. जीतू (Jithu)
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी ये काम कर चुके हैं. फ़िल्म का नाम था ‘पेट्टा’ (Petta) इसमें इनके जीतू वाले नेगेटिव रोल को काफ़ी सराहा गया.
7. माइकल कार्तिकेयन (Micheal Karthikeyan)
‘पिज़्ज़ा’ (Pizza) एक हॉरर फ़िल्म थी जिसमें बतौर लीड एक्टर विजय सेतुपति ने काम किया था. माइकल कार्तिकेयन किसी भूत या आत्मा से भी अधिक ख़तरनाक था. फ़िल्म के आख़िर में जब पता चलता है कि वही विलेन है तो दर्शक दंग रह गए थे.
8. मुन्नू (Munnu)
फ़िल्म ‘मुंबईकर’ (Mumbaikar) में इन्होंने एक गुंडे का रोल निभाया था. ये एक बच्चे को किडनैप कर लेते हैं और बाद में उसके पिता से फिरौती मांगते हैं. इस रोल में भी इनको सराहा गया था.