“कौन हैं विजय वर्मा?”, जब एक्टर को Cannes के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइनर्स ने कर दिया था मना

Vidushi

Vijay Verma Cannes : हर साल होने वाला कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल (2023 Cannes Film Festival) हर बार की तरह इस बार भी चर्चाओं में बना हुआ है. ये फ़ेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक फ़्रांस के कांस में चलेगा. इस इवेंट में शरीक़ होने कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे हैं, जिसमें से एक नाम एक्टर विजय वर्मा का भी है. आज विजय की पॉपुलैरिटी आसमान छूती है, लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा नहीं था.

एक्टर, जोकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, उन्होंने हाल ही में साल 2013 में अपने कांस में डेब्यू के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें : बाजरा पुलाव, बंगाली संदेश…जानिए Cannes फ़िल्म फ़ेस्टिवल के फ़ूड मेन्यू में कौन सी भारतीय डिशेज़ हैं

डिज़ाइनर्स ने एक्टर के कपड़े डिज़ाइन करने से किया था इंकार

दरअसल, विजय वर्मा की मूवी ‘मॉनसून शूटआउट’ इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में एक दशक पहले यानि 2013 में प्रीमियर की गई थी. एक्टर ने हाल ही में उन दिनों को याद करते हुए एक नामी न्यूज़ पोर्टल में अपने इंटरव्यू के दौरान बताया, “जब मैं यहां आया था, तो मैंने ज़ारा ब्रांड की एक जैकेट ख़रीदी थी, जो मैं अफ़ोर्ड कर सकता था. लेकिन सिर्फ़ मेन इवेंट के लिए, बाकी दो इवेंट के लिए उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे पूरा सूट पहनना पड़ेगा. फिर मैं लोगों के पास गया और उनसे कहा कि ‘क्या कोई डिज़ाइनर आ सकता है, क्या कोई स्टाइलिस्ट मेरी मदद करेगा.’ और उन्होंने कहा, “कौन हैं विजय वर्मा? हम किसी को ड्रेस नहीं करना चाहते.’”

दोस्त के गिफ्ट किए हुए कपड़ों से चलाया काम

विजय वर्मा ने आगे कहा कि उनके एक दोस्त ने उन्हें ज़ारा का सूट गिफ्ट किया था, जो उन्होंने सुबह की फ़ोटो कॉल के लिए पहन लिया था. उन्होंने कहा, “तो मेरे एक दोस्त ने मुझे ज़ारा का सूट गिफ्ट किया, जिसे मैंने सुबह की फ़ोटो कॉल के लिए ख़रीदा और किसी ने रेड कार्पेट के लिए मेरे लिए टक्सीडो सिला. तो ये इस तरह से हुआ था.”

अपनी तस्वीरें देखने के भी नहीं थे पैसे

एक्टर ने इसके आगे ये भी कहा कि उनके पास इवेंट की तस्वीर लेने के लिए भी पैसे नहीं थे. उन्होंने बताया, “जब मैंने तस्वीरें देखीं, तो वो Getty Images और इन सभी जगहों पर आई थीं, जहां से ख़रीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे. एक्टर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “अब मैंने 10 साल बाद उन तस्वीरों को देखा.. मुझे ऐसा लगा कि उसमें मेरा लुक थोड़ा मारवाड़ी जॉनी डेप सा आ रहा है.”

जब उनसे पूछा गया कि डिज़ाइनर्स के मना करने पर क्या वो कंफ्यूज़ और निराश थे, तब उन्होंने कहा, “मैं उनमें से किसी को भी नहीं जानता था. वास्तव में. उनसे पूछना मेरी बेवकूफ़ी थी. और, ये समान रूप से समझ में आता है कि ऐसा क्यों नहीं हुआ.”

विजय वर्मा जल्द ही करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ फ़िल्म डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट X में दिखाई देंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल