मुश्किल में है ‘शक्तिमान’ का ‘खल्ली-बल्ली’ KK Goswami, 6 साल से बॉलीवुड में नहीं मिला कोई काम

Abhay Sinha

‘विक्राल और गबराल’ में ‘गबरू’, ‘शक्तिमान’ में ‘खल्ली-बल्ली’, ‘शाका लाका बूम बूम’ में ‘क्रिस्टल’ और ‘गुटुर गू’ में ‘पप्पू महाराज’… ये सभी क़िरदार निभाने वाला एक ही शख़्स था. नाम है के के गोस्वामी. महज़ 3 फ़ीट लंबा ऐसा एक्टर जो हर किसी का फ़ेवरेट था (KK Goswami Height). मगर आज इस एक्टर के पास कोई काम नहीं है. वो पिछले 6 साल से रोज़ी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. (KK Goswami Tv Shows)

नहीं सोचा था कि बिना काम के बैठना पड़ेगा: KK Goswami

के के गोस्वामी ने हाल ही में बताया है कि उनके पास कोई काम नहीं है. पिछले 6 सालों से वो संघर्ष कर रहे हैं.

‘मुझे ये बात परेशान करती है कि इतने आइकॉनिक शोज़ करने के बावजूद आज मेरे पास काम नहीं है. कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शोज़ ही नहीं होंगे. मैं एक अच्छे शो का इंतज़ार कर रहा हूं.’

https://www.instagram.com/p/CiMHu7IIHBl/?utm_source=ig_web_copy_link

एकता कपूर से मांगी मदद

के के गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने लिए एकता कपूर (Ekta Kapoor) से भी गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी एकता जी से मिला, मैंने उनसे कहा कि मेरे पास कोई शो नहीं है. मैंने उससे पूछा कि क्या वो मुझे जानती हैं, तब उन्होंने कहा कि हां वो जानती हैं. इसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर से मेरा नंबर लेने के लिए कहा था.’

गोस्वामी को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही काम मिल जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Cp4Bha-Igxy/?utm_source=ig_web_copy_link

ज़िंदगी भर झेला स्ट्रगल, बेटे को नहीं बनाना चाहते एक्टर

छोटे कद के कारण गोस्वामी का जीवन आसान नहीं था. स्कूल में उन्हें काफ़ी परेशान किया जाता था. वो अकेले बैठ कर रोते थे. मगर इस दौरान उनके परिवार ने काफ़ी सपोर्ट किया. वो चाहते थे कि गोस्वामी एक एक्टर बनें. वो एक बार एक भोजपुरी निर्देशक से मिले, जिन्होंने उनसे कहा कि वो एक अभिनेता बन सकते हैं. विक्राल और गबराल एक ऐसा शो था, जिसने उन्हें घर-घर में जाना-पहचाना नाम बना दिया था.

बता दें, के के गोस्वामी ने अरेंज मैरिज की थी. उनकी पत्नी की हाइट 5 फ़ीट 3 इंच है. उनके दो बेटे भी हैं. उनका बेटा एक्टर बनना चाहता है, लेकिन वो और उनकी पत्नी ऐसा नहीं चाहते.

https://www.instagram.com/p/CmW0l_SouxL/?utm_source=ig_web_copy_link

‘नवदीप का झुकाव एक्टिंग की तरफ़ था. लेकिन मैंने और मेरी पत्नी ने उसे बिठाया और उसे ऐसा न करने की सलाह दी. हमने उसे बताया कि कैसे उसे पूरी ज़िंंदगी संघर्ष करना पड़ेगा. एक समय आएगा जब कितना भी कुंआ खोदो, पानी नहीं निकलेगा. इसलिए मैं उससे कहता हूं कि वो पढ़े और फिर नौकरी या बिज़नेस करे. वो समझदार है. एक्टिंग की तरफ़ थोड़ा भी इंटरेस्ट नहीं है.’

गौरतलब है कि के के गोस्वामी आख़िरी बार 2017 में सीरियल ‘त्रिदेवियां’ में एक छोटा सा रोल प्ले करते नज़र आए थे. तब से टेलिविज़न से दूर हैं.

ये भी पढ़ें: चलिए मिलवाते हैं बॉलीवुड के 5 ‘गुमनाम’ डायरेक्टर्स से, जिन्होंने 90s में बनाई थीं Hit Movies

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?