विक्रम गोखले के वो 7 क़िरदार, जो उन्हें हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे उम्दा एक्टर बनाते हैं 

Vidushi

Vikram Gokhale Best Roles : हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का 26 नवंबर 2022 की दोपहर को  पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई फ़िल्मों में बेहतरीन रोल निभा कर काफ़ी तारीफ़ें बटोरी थीं. अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें 2010 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था.

आइए आपको विक्रम गोखले द्वारा निभाए गए कुछ बेस्ट रोल्स के बारे में बता देते हैं.

1. हम दिल दे चुके सनम

इस मूवी में विक्रम गोखले ने पंडित दरबार का रोल निभाया था, जोकि भारतीय क्लासिकल म्यूज़िक के प्रसिद्द संगीतकार होते हैं. वो फ़िल्म में नंदिनी (ऐश्वर्या राय) के सख्त और लविंग पिता हैं. दरबार, सलमान ख़ान द्वारा निभाए गए रोल समीर को शास्त्रीय संगीत सिखाने के लिए तैयार हो जाते हैं. बाद में जब उन्हें पता चलता है कि समीर का आकर्षण उनकी बेटी की तरफ़ बढ़ रहा है, तो वो समीर को संगीत सिखाना बंद कर देते हैं और संगीत छोड़ देते हैं.  

news18

2. भूल भुलैया

इस फ़िल्म में विक्रम ने आचार्य यज्ञप्रकाश भारती का रोल निभाया है, जो चतुर्वेदी परिवार के घर वहां हो रही रहस्यमयी घटनाओं को सुलझाने के लिए आए हुए हैं. वो आदित्य (अक्षय कुमार) की मदद अवनि (विद्या बालन) को ठीक करने में ये जानने के बाद करते हैं कि उनके घर में कोई आत्मा का वास नहीं है. वो अवनि ही है जो घर में हो रही सारी रहस्यमयी घटनाओं की ज़िम्मेदार है, क्योंकि वो डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर से ग्रसित है. 

cnbctv18

3. अनुमति

इस फ़िल्म को गजेंद्र अहिरे ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इसमें विक्रम के अलावा रीमा लागू, नीना कुलकर्णी और सुबोध भावे ने उम्दा परफॉरमेंस की थी. इस फ़िल्म में विक्रम के कैरेक्टर रत्नाकर कविताएं लिखते हैं. वो पॉवरलेस फ़ील कर रहे हैं, क्योंकि उनकी पत्नी कोमा में हैं और वो उसके इलाज़ का ख़र्चा नहीं उठा पा रहे हैं. इस फ़िल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म का अवार्ड मिला था. 

abplive

4. आघात

इस फ़िल्म से विक्रम ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने डॉक्टर खुराना का रोल निभाया था. इस फ़िल्म की कहानी बड़े निजी अस्पतालों की नौकरशाही संरचना और रोगियों और उनके परिवारों के प्रति प्रशासन के रवैये के इर्द-गिर्द घूमती है.

cinestaan

5. थोड़ा सा रूमानी हो जाए

इस फ़िल्म में अनीता कंवर एक लड़की है, जिसके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी है. उसके आसपास के सभी लोग उसे बताते रहते हैं कि उसे कैसा रहना चाहिए. फिर उनकी ज़िन्दगी में एक जादूगर की एंट्री होती है. वो उन्हें यकीन करने की शक्ति का एहसास दिलाता है. वो उसका कॉन्फिडेंस रीस्टोर करता है. वो अब महसूस करती है कि केवल विश्वास करने या अपनी धारणा को बदलने से उसका एक पूरी तरह से अलग अस्तित्व है. इस मूवी में विक्रम गोखले ने सपोर्टिंग रोल निभाया है.

cinestaan

6. वज़ीर

संजय रावल द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म ‘वज़ीर’ एक राजनैतिक ड्रामा है, जो बताती है कि मुख्यमंत्री की पोज़ीशन पर पहुंचने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इस फ़िल्म में विक्रम के अलावा अश्विनी भावे, आशुतोष गोवारिकर, कुलदीप पवार, चंद्रकांत गोखले आदि शामिल हैं.

timesofindia

7. नटसम्राट

महेश मांजरेकर की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘नटसम्राट‘ एक लेजेंड्री प्ले से ली गई है. ये फ़िल्म गनपत और राम्या की ख़ूबसूरत दोस्ती दिखाती है. ये हर समय की सुपरहिट मराठी फ़िल्म में से एक मानी जाती है.

amazon

विक्रम गोखले के ये क़िरदार लोगों को हमेशा याद रहेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल