Villains In Upcoming Films : एक बार एल्फ्रेड हिचकॉक ने कहा था, “जितना सक्सेसफुल विलेन, उतनी ही सक्सेसफुल फ़िल्म’. चाहे बात बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड, खलनायकों ने हमेशा मूवीज़ में अपनी पकड़ बनाई है. एक हीरो विलेन से लड़कर ज़्यादातर मूवीज़ में लोगों को बचाता है. लेकिन ऐसा कई बार हुआ है, जब विलेन ने भी सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली है. चाहे उनकी दिलकश अदाकारी हो या ऐसे किरदार को निभाना जो हमारे रोंगटे खड़े दे, बॉलीवुड और यहां तक साउथ की फ़िल्मों में भी खलनायक अपनी छाप छोड़ते हैं.
आइए आपको उन विलेन के किरदारों के बारे में बता देते हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार है.
1- जैकी श्रॉफ़
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ़ ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘जेलर’ की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने कुछ समय पहले अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे देखकर फैन्स हैरान हो गए थे. वो इस मूवी में विलेन का क़िरदार निभाते नज़र आएंगे. इस मूवी को 10 अगस्त 2023 को रिलीज़ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सैफ़ अली ख़ान से पहले ये 10 एक्टर निभा चुके हैं पर्दे पर रावण का रोल, लोगों को ख़ूब आए थे पसंद
2. पृथ्वीराज सुकुमारन
केजीएफ 2 की सफ़लता से गदगद फ़िल्म के मेकर्स अब एक और मास्टरपीस सालार लेकर आ रहे हैं. अब तक फ़िल्म से जुड़ी ज़्यादा जानकारी तो शेयर नहीं की गई है, लेकिन एक-एक कर फ़िल्म के किरदारों से पर्दा उठाया जा रहा है. इसमें प्रभास और श्रुति हसन लीड रोल में हैं. पिछले साल एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का फ़र्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया था, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था.
3- फ़हाद फ़ासिल
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा’ फ़िल्म में एक्टर के अलावा विलेन का क़िरदार निभा रहे फ़हाद फ़ासिल की भी ख़ूब तारीफ़ हुई थी. ये मात्र केवल 15 मिनट के लिए मूवी में दिखे थे, लेकिन इनकी अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया था. अब ये एक्टर इस मूवी के सीक्वल में आने के लिए भी रेडी है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
4- विजय सेतुपति
तमिल फ़िल्म के स्टार विजय सेतुपति इस समय अपने हिंदी डेब्यू को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं. वो जल्द ही शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग मूवी ‘जवान’ में विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे. उन्होंने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘जवान’ में वो विलेन के रोल में नज़र आएंगे. उनके क़िरदार में काफ़ी नेगेटिव शेड हैं. विजय ने कहा कि वो एटली को लंबे समय से जानते हैं, पर कभी साथ काम नहीं किया था. ऐसे में जब एटली ने उन्हें ‘जवान’ ऑफ़र की तो वो तुरंत तैयार हो गए, क्योंकि इसमें शाहरुख ख़ान भी थे.
5- सैफ़ अली ख़ान
प्रभास और कीर्ति सैनन की अपकमिंग फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर आजकल काफ़ी बज़ बना हुआ है. ये मूवी हिन्दू पौराणिक कथा ‘रामायण’ पर आधारित है. इसमें रामायण में विलेन खूंखार रावण की भूमिका सैफ़ अली ख़ान निभा रहे हैं. ट्रेलर में उनके क़िरदार को देखकर फैन्स उनके रोल को देखने के लिए मूवी के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
6- इमरान हाशमी
इमरान हाशमी ज़्यादातर हर फ़िल्मों में एक चॉकलेटी बॉय की भूमिका में दिखे हैं. लेकिन काफ़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सलमान ख़ान की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर 3’ में विलेन का कैरेक्टर निभाएंगे. हाल ही में टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो भी लीक हुआ था, जिसमें इमरान हाशमी नज़र आए थे.