पीएम मोदी की बायोपिक से विवेक ओबेरॉय की वो फ़ोटोज़ जिसमें वो बिल्कुल भी उनके जैसे नहीं लग रहे

Akanksha Tiwari

दर्शक बेसब्री से प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फ़िल्म में पीएम मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं और कुछ समय पहले ही फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी से काफ़ी हटकर नज़र आये. क्योंकि पीएम की बायोपिक को लेकर लोगों के बीच काफ़ी बातें हो चुकी थी, इसलिये लोगों के मन में फ़िल्म के पोस्टर को लेकर काफ़ी उत्सुकता बनी हुई थी, पर फ़िल्म के पोस्टर को देख कर लोग ख़ुश नज़र नहीं आये.  

TN

दरअसल, बात ये है कि फ़िल्म के पोस्टर में विवेक ओबेरॉय पीएम के लुक में कुछ ख़ास जंच नहीं रहे, कुछ क्या बिल्कुल भी नहीं जच रहे थे. ख़ैर, पोस्टर का ज़िक्र बंद ही हुआ था कि अब फ़िल्म में विवेक ओबेरॉय के किरदार की कुछ अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं. इन फ़ोटोज़ के ज़रिये प्रधानमंत्री मोदी के हर अंदाज़ को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन अफ़सोस बस इस बात का है कि इन किरदारों में विवेक ओबरॉय बिल्कुल फ़िट नहीं बैठ रहे.  

businessworld

अब ज़रा इस तस्वीर पर नज़र डालें: 

क्या इन तस्वीरों में आपको कहीं भी पीएम मोदी के जीवन की झलक दिखाई दी? कोई बात नहीं हमें भी नहीं दिखाई दी थी. वहीं विवेक की इन तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया वालों से रहा नहीं गया और उन्होंने कुछ ऐसे रियेक्शन दिये हैं: 

वहीं फ़िल्म की बात करें, तो इसे डायरेक्ट उमंग कुमार ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय हैं. विवेक के अलावा फ़िल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, ज़रीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी मुख़्य किरदार में हैं.  

विवेक ओबेरॉय अभिनेता बहुत अच्छे हैं, पर पीएम मोदी के अंदाज़ में हमें इम्प्रेस नहीं कर पाये.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”