जब आया बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट बानी और सपना का लिपलॉक वीडियो, तो हंगामा मचना ही था

Pratyush

Rodies फ़ेम बानी जज और बॉलीवुड की मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी की दोस्ती के चर्चे आम हैं. दोनों बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी हैं और अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में बानी और सपना का लिपलॉक बूमरैंग इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. बूमरैंग Instagram का एक फ़ीचर होता है, जिसमें एनिमेटेड वीडियो रिकॉर्ड होते हैं.

इस वीडियो में बानी और सपना एक दूसरे को होठों पर Kiss करती हुई दिख रही थीं. हालांकि, ये वीडियो Instagram Story पर शेयर ​हुआ था, तो 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो गया, पर हमारे पर इसका स्क्रीनशॉट है.

बानी और सपना मुम्बई के एक म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में साथ थीं, जहां से उन्होंने ये वीडियो शेयर किया. सपना ने वीडियो को कैप्शन दिया था “You are my sunshine @banij.” बानी जो कि एक्टर युवराज ठाकुर के साथ रिलेशनशिप में हैं और सपना Bisexual हैं.

जब सपना से मीडिया ने इसके बारे में जानने के लिए फ़ोन किया तो उन्होंने कहा, अच्छा है फ़ोटो वायरल हो रही है. मैं अभी म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में हूं, अभी बात नहीं कर सकती’.

ये दोनों अच्छी दोस्त हैं और अकसर साथ घूमती दिखती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”