क्या! क्या! क्या! ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ का टीवी शो बनाने वाली है एकता कपूर?

Akanksha Tiwari

सुनो… सुनो… सुनो हमारी टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर दर्शकों के लिए जल्द ही एक नया धारावाहिक लाने जा रही हैं. ये टीवी शो एकता कपूर के बाकि शोज़ से काफ़ी अलग होगा, क्योंकि ये सीरियल करन जौहर की सुपरहिट फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ पर आधारित है. हां… हां… बिल्कुल सही सुना आपने.

TellyChakkar.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, एकता ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ का टीवी वर्ज़न बनाने प्लानिंग कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अमिताभ, शाहरूख़, काजोल, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर मूवी की कहानी, सीरियल के रूप में दिखाई जाएगी. इसके लिए एकता और सोनी टीवी के बीच बातचीत जारी है.

हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि इतने बड़-बड़े स्टार्स की भूमिका में टीवी क्वीन छोटे पर्दे पर किसे लॉन्च करेंगी. फिलहाल शो के लीड रोल की कोई जानकारी नहीं है.

ख़बरों के मुताबिक, एकता अभी बहुत से प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. इसके साथ ही दर्शकों को टीवी पर ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘नागिन सीज़न 3’ का बेसब्री से इंतज़ार है.

dailyhunt

वैसे ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी और अब बस इंतज़ार है, तो इस सीरियल का है. क्या आप भी एकता कपूर के इस नये प्रोजेक्ट से ख़ुश हैं, कमेंट में अपनी राय ज़रूर बताइएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”