साल 2009 में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की एक फ़िल्म आई थी जिसका नाम था ‘दिल्ली 6’. हालांकि, फ़िल्म तो हिट नहीं रही, लेकिन इस फ़िल्म का ‘मसकली’ सॉन्ग बेहद हिट रहा था. इस गाने के चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है.
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार प्रसून जोशी के बोल, मोहित चौहान की खनकती आवाज़ और ए.आर रहमान के लाजवाब म्यूज़िक ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया था. लेकिन 11 साल बाद ये गाना एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं.
दरअसल, इस गाने के सुर्ख़ियों में आने के पीछे की असल वजह है इसका नया वर्ज़न ‘मसकली 2.0’. पुराने गानों को बर्बाद करने के लिए मशहूर तनिष्क बागची ने ‘मसकली 2.0’ को बनाया है. सिंगर तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने इस गाने को गया है. जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया ने इसमें एक्टिंग की है.
अब आते हैं मुद्दे की बात पर!
दिल्ली मेट्रो को भी रास नहीं आया ये गाना
दिल्ली मेट्रो ने बाकायदा ट्वीट कर कहा कि, मसकली के पुराने वर्ज़न को कोई मात नहीं दे सकता. वैसे भी हमारा इस गाने के प्रति झुकाव है क्योंकि इसमें दिल्ली मेट्रो को दिखाया गया था.
जयपुर पुलिस ने लिए ‘मसकली 2.0’ के मज़े
चलिए अब आप भी ओरिजिनल ‘मसकली’ सुन ही लीजिए-