TMKOC की शूटिंग शुरू, जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी बोले ‘ऐसा लगता है जैसे अस्पताल में शूट कर रहे हैं’

J P Gupta

कोरोना वायरस महामारी के कारण क़रीब तीन महीनों तक टीवी सीरियल्स की शूटिंग नहीं हो पाई. इसलिए इनके नए एपिसोड की जगह पुराने ही दिखाए जा रहे थे. लेकिन अब कुछ नियमों के साथ सरकार ने शूटिंग करने की इजाज़त दे दी है. कुछ सीरियल्स की शूटिंग शुरू भी हो गई है. 

इनमें लोगों के चहेते टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम भी शामिल है. इसके नए एपिसोड्स का इंतज़ार दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से कर रहे हैं. वहीं शो के लीड कैरेक्टर जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद शूटिंग करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा.  

timesofindia

दिलीप जोशी ने दो दिन पहले ही अपने शो की शूटिंग शुरू की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा-‘पहले दो दिन तो लगा कि जैसे हम किसी हॉस्पिटल में शूटिंग कर रहे हैं. चारों तरफ सैनिटाइज़र की महक आ रही थी और सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए थे. ऐसे माहौल में हम इस बात को लेकर परेशान थे कि हम कैसे यहां कॉमेडी कर पाएंगे. फिर मैंने सोचा कि समय ही ऐसा क्या कर सकते हैं. यही न्यू नॉर्मल है और इसी में हमें शूटिंग करनी होगी.’

zoomtventertainment

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पूरी टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि पहले के जैसे ही लोगों को फिर से एंटरटेन कर सकें. दिलीप ने बताया कि वो सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं.

दिलीप ने कहा- ‘शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने सेट पर सभी नियमों के तहत सुविधाएं मुहैया कराई हैं. हमारी टीम बड़ी है, कई लोग एक साथ काम करते हैं इसलिए एहतियात भी ज़्यादा रखनी होती है.’ 

उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग के दौरान सभी मास्क पहने रहते हैं, सिवाय एक्टर्स के. क्योंकि मास्क के साथ वो शूट नहीं कर पाएंगे. लेकिन डायरेक्टर के कट बोलते ही वो मास्क पहन लेते हैं. समय-समय पर शो के सेट और मेकअप रूम को सैनिटाइज़ किया जाता है. हर जगह पर सैनेटाइज़र रखे हैं और थोड़ी-थोड़ी देर बाद सभी अपने हाथ सैनिटाइज़ करते रहते हैं.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”