सिखों के 600 साल पुराने इतिहास पर आधारित ‘नानक शाह फ़कीर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है

Maahi

सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक जी की ज़िन्दगी पर आधारित फ़िल्म ‘नानक शाह फ़कीर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. आरिफ़ ज़कारिया, आदिल हुसैन, नरेंद्र झा, पुनीत सिक्का और श्रद्धा कॉल जैसे शानदार कलाकारों से सजी ये फ़िल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज़ होगी. ये फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि बैसाखी के मौके पर रिलीज़ हो रही है. 

indianexpress

इस फ़िल्म की कहानी सागर सरहदी और भाई निर्मल सिंह ने लिखी है. जबकि इसका संगीत उत्तम सिंह और एआर रहमान ने दिया है. इसके म्यूज़िक की ख़ास बात ये है कि इसमें जो इंस्ट्रूमेंट्स इस्तेमाल किये गए हैं वो कई सौ साल पुराने हैं.

गुरबानी मीडिया प्रोडक्शन और वायकॉम18 मोशन पिक्चर के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में गुरु नानक की ज़िन्दगी से जुड़ी सभी चीज़ों को दिखाने की कोशिश की गयी है कि कैसे उन्होंने लोगों की मदद की और सिख धर्म की नींव रखी. फ़िल्म में सिखों के 600 साल पुराने इतिहास को दिखाया जायेगा.

bollywoodlife

‘रईस’ और ‘क़ाबिल’ जैसी फ़िल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के जलवे दिखा चुके नरेंद्र झा को भी आप इस फ़िल्म में आख़िरी बार देख सकते हैं. हाल ही में इनकी हार्ट-अटैक के कारण मौत हो गयी थी.

यहां देखें ट्रेलर-

https://www.youtube.com/watch?v=WJ6F9NG2UWo
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”