मिलिए Asur 2 के रहस्यमयी ‘रसूल शेख’ Amey Wagh से, जो कभी बनना चाहता था 3 इडियट का फ़नी ‘चतुर’

Abhay Sinha

असुर वेब सीरीज़ (Web Series Asur) का पहला सीज़न साल 2020 में रिलीज़ हुआ था. अब ‘असुर 2’ (Asur 2) भी स्ट्रीम हो चुका है. इस क्राइम थ्रिलर में सभी एक्टर्स ने उम्दा काम किया है. फिर वो चाहें अरशद वारसी हों या बरुण सोबती. मगर रसूल शेख का रोल निभाने वाले अमेय वाघ (Amey Wagh) सबको हैरान करते हैं. उनके काम की हर तरफ़ चर्चा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं अमेय वाघ और उन्होंने अपने करियर में अब तक क्या-क्या कमाल दिखाए हैं. (Web Series Asur fame Rasool Shaikh aka Amey Wagh)

बता दें, पहले सीज़न में अमेय वाघ आख़िर तक लगभग ख़ामोश रहे, मगर फिर भी उनके चेहरे से पैदा हुआ सन्नाटा कुछ बड़े कांड की ओर इशारा करता रहा. पहले सीज़न के आख़िरी एपिसोड में उन्होंने धमाका किया भी. मगर वो सिर्फ़ शुरुआत थी, क्योंकि, दूसरे सीज़न में वो गदर काट रहे हैं. पल पल रंग बदलने वाले इस किरदार में अमेय ने पूरी जान भी लगाई है, खासतौर से अपना राजड खुल जान के बाद के जो उनके दृश्य हैं, वे देखने लायक हैं. (Amey Wagh Movies)

https://www.instagram.com/reel/Cs-q3cvon2K/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Web Series Asur fame Rasool Shaikh aka Amey Wagh

मराठी एक्टर हैं अमेय वाघ

अमेय वाघ पुणे के रहने वाले हैं और मराठी फ़िल्मों में ज़्यादातर काम करते हैं. उन्हें ‘पोपट’, ‘फ़ास्टर फ़ेने’, ‘मुरम्बा’, ‘गर्लफ्रेंड’ जैसी मराठी फ़िल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2008 में संगीता पुसालकर निर्देशित ‘आइचा गोंधल’ के साथ मराठी फ़िल्मों में डेब्यू किया था.

अमेय ने दो लोकप्रिय मराठी टीवी सीरियल्स ‘दिल दोस्ती दुनियादारी’ और इसके सीक्वल ‘दिल दोस्ती दोबारा’ में भी अभिनय किया है. इसके अलावा, मराठी अवॉर्ड शोज़ की भी वो होस्ट कर चुके हैं. वो 2018 में शो ‘सुपर डांसर महाराष्ट्र’ के होस्ट भी थे.

अमेय ने आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी मराठी ज़ोंबी कॉमेडी फ़िल्म ‘ज़ोम्बीविली’ में भी काम किया था. फ़िल्म को समीक्षकों से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला था.

https://www.instagram.com/p/CojnPdRMEvx/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

3 इडियट के ‘चतुर’ बनना चाहते थे अमेय

अमेय वाघ फ़िल्म 3 इडियट में चतुर का रोल करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया था. मगर उस वक़्त उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. बाद में उन्होंने 2012 में फ़िल्म ‘अइय्या’ से बॉलीवुड में कदम रखा.

2014 में, उन्होंने ‘द गवर्नमेंट इंस्पेक्टर’ नाम के एक अंग्रेज़ी नाटक में भी अभिनय किया. इसके अलावा, वो विक्की कौशल स्टारर ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भी नज़र आए थे. फ़िल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में थीं.

https://www.instagram.com/p/CmLg9-CvneB/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

यही नहीं, अमेय ने Sacred Games के सीज़न 2 में भी काम किया था. सीरीज़ में उनका निगेटिव रोल था और ज़्यादातर सीन सैफ़ अली ख़ान के साथ ही थे. सेक्रेड गेम्स भी उन्होंने काफ़ी इम्पैक्ट फ़ुल रोल किया था. उनकी एक्टिंग देख कर वाक़ई में आप क़िरदार से नफ़रत करने लगते हैं. इसके अलावा, वो वेब सीरीज़ ‘कार्टेल’ में भी नज़र आए थे. (Amey Wagh Web Series)

बता दें, अमेय अपने इंस्टा पोस्ट के ज़रिए फ़ैंस को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते रहते हैं. ऐसा ही उन्होंने कुछ महीने पहले पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें ‘बेहिसाब’ नाम की एक हिंदी फ़िल्म में लीड रोल मिला है. हालांकि, इसके बारे में ज़्यादा जानकारी उन्होंने नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें: Asur 2 Shubh Joshi: ‘असुर 2’ में दिखा विलेन शुभ जोशी का चेहरा, जानिए कौन निभा रहा है इसका क़िरदार

आपको ये भी पसंद आएगा
कौन हैं ‘असुर 2’ की ‘नैना’, जिनके चलते ‘Asur’ का हुआ सफ़ाया, दीपिका पादुकोण संग कर चुकी हैं काम
Asur 2 Dialogues: ये हैं ‘असुर 2’ के धमाकेदार डायलॉग्स, जिसने सीरीज़ को बनाया और भी दिलचस्प
Asur 2 Shubh Joshi: ‘असुर 2’ में दिखा विलेन शुभ जोशी का चेहरा, जानिए कौन निभा रहा है इसका क़िरदार
Asur 2: जानिए ‘असुर’ की ये इंटरेस्टिंग बातें, जिसे जानने के बाद ‘असुर 2’ देखने पर डबल मज़ा आएगा