स्टूडेंट लाइफ़ को अगर फिर से जीना चाहते हो, तो देख डालो ये 8 शानदार वेब सीरीज़

Nripendra

Web series based on Student life : ज़िंदगी का वक़्त कितना भी बीत जाए, लेकिन जीवन की कुछ चीज़ें हमेशा सुनहरी यादों में जिंदा रहती हैं. स्कूल और कॉलेज के दिन भी कुछ ऐसे ही होते हैं. यही वो समय होता है, जब आप ज़िंदगी की छोटी-छोटी चीज़ों में परमानंद का अनुभव करते हैं, जैसे क्लास बंक करना, कॉलेज़ या स्कूल के दोस्तों के साथ मूवी देखना, पहला क्रश या पहली नज़र का प्यार. वैसे अगर आप इन ख़ास दिनों को फिर से जीना चाहते हैं, तो यहां बताई जा रही स्टूडेंट लाइफ़ पर बनी वेब सीरीज़ का आनंद उठा सकते हैं.    

आइये, अब क्रमवार डालते हैं नज़र इन वेब सीरीज़ (Web series based on Student life) पर.  

1. लाखों में एक (सीज़न 1) 

Web series based on Student life : इसी सूची में पहला नाम है लाखों में एक सीज़न 1. इसे वेब सीरीज़ को स्टैंडअप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ ने बनाया है. इसमें आपको स्टूडेंट लाइफ़ का कड़वी सच्चाइयों को बारे में पता चलेगा. ये कहानी 15 साल के लड़के आकाश (ऋत्विक साहोरे) के इर्द-गीर्द घूमती है, जिसे आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए एक कोचिंग में भेजा जाता है. बाकी की कहानी आपको वेब सीरीज़ में पता चलेगी. ये अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध है. 

2. कोटा फ़ैक्ट्री  

ये भी एक शानदार वेब सीरीज़ है, जिसमें आपको कोटा में JEE और NEET की तैयारी में लगे छात्रों की ज़िंदगी को दिखाया गया है. इसमें हंसीं, इमोशन व प्यार का बढ़िया मिश्रण नज़र आएगा. इसके दो सीज़न आ चुके हैं. इसका पहला सीज़न आप टीवीएफ़ प्ले और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. वहीं, इसका सीज़न 2 नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है. 

3. इंजीनियरिंग गर्ल्स

https://www.youtube.com/watch?v=b_7I7kANNgI

Web series based on Student life : नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें ख़ासतौर से लड़कियों की इंजीनियरिंग स्टडी लाइफ़ प फ़ोकस किया गया है. इस वेब सीरीज़ का एक ही सीज़न आया है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसे ‘The Timeliners’ ने बनाया है. 

4. फ़्लेम्स (F.L.A.M.E.S) 

स्कूली दिनों को याद करने के लिए आप इस वेब सीरीज़ को देख सकते हैं. इसमें आपको स्कूल के दिनों का रोमांस नज़र आएगा, ख़ासकर ट्यूशन वाला प्यार. इस वेब सीरीज़ में ऋत्विक साहोरे और तान्या मनिकतला मुख्य भूमिका में है. इसे आप एमएक्स प्लेयर और टीवीएफ़ प्ले पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : ये हैं OTT पर उपलब्ध 7 धांसू पॉलिटिकल वेब सीरीज़, वक़्त मिलते ही एक लाइन से देख डालो 

5. गर्ल्स हॉस्टल 

Web series based on Student life : ख़ासकर, लड़कियों को ये वेब सीरीज़ बेहद पसंद आएगी. जैसा कि नाम से पता चल रहा है इसमें लड़कियों की हॉस्टल लाइफ़ को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज़ को ‘Girliyapa’ ने बनाया है. इसे आप Sony Liv और TVFPlay पर देख सकते हैं.    

6. वाट्स योर स्टेटस  

इस लिस्ट में एक और नाम है वाट्स योर स्टेटस. ये कॉलेज डेज़ पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है. इसे आप फ़्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसमें आप तीन अलग-अलग लड़को की ज़िंदगी देखेंगे, जो लाइफ़ के तीन अलग-अलग स्टेज से गुज़र रहे हैं, एक कमिटेड, दूसरा मैरिड और तीसरा सिंगल.  

7. इमैच्योर 

इस लिस्ट की अंतिम वेब सीरीज़ है, इमैच्योर, जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. ये स्कूल डेज़ पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज़ है. वहीं, इसके मुख्य कास्ट हैं, ओंकार कुलकर्णी, रश्मि अगडेकर, चिनमय, विशेष तिवारी और विक्रांत थानीकांति. 

ये भी पढ़ें : ये हैं 10 फ़ैमिली फ़्रेंडली वेब सीरीज़, जिन्हें आप आराम से अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं  

8. कॉलेज रोमांस 

कॉलेज लाइफ़ पर बेस्ड अगर कुछ वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं, तो इसे देख सकते हैं. इसमें आपको कॉलेज के दिनों का रोमांस नज़र आएगा. वहीं, सच मानिए, आपके कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा हो जाएंगी. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”