क्या है ‘मैजिकल पिल’? इसी सस्पेंस के साथ लांच हो गया है ‘High’ का ट्रेलर

Maahi

ड्रग्स की लत अच्छे भले इंसान को क्या से क्या बना देती है MX Players ने इसी विषय पर आधारित अपनी नई वेब सीरीज़ ‘High’ का ट्रेलर लांच कर दिया है. दर्शक वेब सीरीज़ को 7 अक्टूबर से MX Players पर देख पाएंगे. 

youtube

ड्रग्स डीलर किस तरह से अपने फ़ायदे के लिए देश के युवाओं की रगों में ड्रग्स का ज़हर घोल रहे हैं. इस सीरीज़ में ड्रग्स डीलरों और और पुलिस के बीच की इसी लुका-छुपी को दिखाया गया है. 

youtube

क्या है इसकी कहानी 

ड्रग एडिक्ट शिव माथुर (अक्षय ओबेरॉय) को नए सिरे से ज़िंदगी की शुरूआत के लिए एक रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा जाता है. रिहैबिलिटेशन सेंटर में शिव की मुलाक़ात डॉक्टर रॉय (प्रकाश बेलावादी) और दो अन्य जूनियर डॉक्टरों श्वेता (श्वेता बसु प्रसाद) और नकुल (नकुल भल्ला) से होती है. इस दौरान शिव को पता चलता है कि ये तीनों डॉक्टर मरीज़ों के इलाज़ के साथ-साथ एक ‘मैजिकल पिल’ की सप्लाई भी करते हैं.

youtube

क्या है ये ‘मैजिकल पिल’? पुलिस और ड्रग्स डीलर आख़िर इस ‘पिल’ के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हैं? इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको 7 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा. 

इस वेब सीरीज़ में रणवीर शौरी भी एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. रणबीर हाल ही में लूटकेश में भी नज़र आये थे. 

यहां देखिए ट्रेलर:  

https://www.youtube.com/watch?v=ml5iIlAGsbg
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”