Oscar Gift Bag 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स विश्व सिनेमा जगत का पॉपुलर अवॉर्ड समारोह है. जिसे जीतने की चाह हर एक कलाकार रखता है. ये इतना बड़ा अवार्ड समारोह है तो यहां मिलने वाले गिफ़्ट्स भी तो वैसे ही अनमोल होंगे ना! वैसे ऑस्कर्स में विजेता ट्रॉफी घर ले गए, और जो अवार्ड नहीं जीत पाए उनको मिले गिफ़्ट्स. लेकिन उस गिफ़्ट बैग में मामूली तोहफ़े नहीं करोड़ों का इनाम था. चलिए हम आपको इस बार के ऑस्कर हैंपर में क्या-क्या है वो बताते हैं- (Oscar Gift Bag 2023 For Nominees)
ये भी पढ़ें: दीपिका सहित वो 13 भारतीय मूल के सेलेब्स जो Oscar के रेड कार्पेट पर कर चुके हैं वॉक, हो गए थे फ़ेमस
चलिए जानतें हैं Oscars 2023 में 27 Nominees को गिफ़्ट में क्या-क्या मिला (Oscar Gift Bag 2023)
हर साल ऑस्कर्स में “Everyone Wins” का ख़ूबसूरत तोहफ़ा प्रत्याशियों को दिया जाता है. जिसमें कुछ अनमोल चीज़ें होती हैं. ये तोहफ़ा Best Director (बेस्ट निर्देशक), Best Actress (बेस्ट एक्ट्रेस), Best Actor (बेस्ट एक्टर), Best Supporting Actor (बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर), Best Supporting Actress (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस) और Best Supporting Director (बेस्ट सपोर्टिंग निर्देशक) को मिलता है. इस वर्ष इन केटेगरी में 27 लोग नॉमिनेटेड थे.
Oscar Gift Bag 2023 For Nominees
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला, उन प्रत्याशियों को $126000 यानी 1.03 करोड़ रुपयों का गिफ़्ट बैग मिला. जिसमें बहुत से लग्ज़री आइटम्स हैं. साथ ही ये गिफ़्ट बैग्स लॉस एंजेलिस के फर्म (Unique Assets) से मंगवाया गया था.
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों 62 साल की परंपरा को तोड़ते हुए बदला गया Oscar Red Carpet का रंग
इस गिफ़्ट में कुल 60 आइटम्स हैं. जिसमें लग्ज़री वेलनेस को भी प्रमोट किया है. जिसमें Hand Harvested Organic Dates, सिल्क तकियों का केस, फ़्लोरिडा के डॉक्टर के साथ बालों के लिए कंसल्टेशन और भी अन्य चीज़ें इसमें शामिल है.
इतना ही नहीं प्रत्याशियों को ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट और कनाडा की राजधानी में 3 दिन की ट्रिप भी मिली है.
Distinctive Assets के संस्थापक लैश फैरी ने Forbes के साथ बातचीत में बताया कि उनके दिमाग में ये आइडिया कैसे आया. उन्होंने बताया “हमने खुद से पूछा, ‘Academy के साथ कुछ किए बिना हम इसका हिस्सा कैसे बन सकते हैं?’ तो हमारे दिमाग में टॉप प्रत्याशियों को गिफ़्ट बैग देने का सुझाव आया. “अगर वो हारे तो उन्हें ये सांत्वना इनाम मिलेगा और अगर वो जीत गए, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है.”
वाह! ये गिफ़्ट तो बेहद कीमती निकला.