सोनू निगम की आवाज़ के कदरदान देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में आपको मिल जाएंगे. ख़ासकर 90’s के दौर में बड़े हुए लोग जो सोनू निगम के गानों को सुनकर प्यार की गलियों में लुका-छुपी खेलने की कोशिश करते थे. रोमांस के किंग शाहरुख़ पर फ़िल्माए गए कई गानों को सोनू निगम ने अपनी आवाज़ देकर हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया है. जैसे ‘सूरज हुआ मध्यम…’, ‘हर घड़ी बदल रही है…’, ‘तू ही तू सतरंगी रे…’, ‘दो पल रुका…’.लिस्ट काफ़ी लंबी है.
सोनू निगम को बचपन से ही गाने का शौक़ था. वो अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ कई बार स्टेज पर परफ़ॉर्म भी करते थे. सोनू निगम ने बचपन में एक बार सुपरहिट सीरियल महाभारत का टाइटल गीत भी गाया था.
यादों की गलियों में जाकर ख़ुद सोनू निगम ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसकी ख़ासियत ये है कि जब वो स्टेज पर गाना गा रहे थे तब उनके सामने शो के डायरेक्टर बी. आर. चोपड़ा भी मौजूद थे.
सोनू निगम ने 16 साल कि उम्र में महाभारत का टाइटल सॉन्ग गाया था. इसे याद करना और उसे सेम सुर और ताल के साथ गाना जैसे सिंगर महेंद्र कपूर ने गाया था कोई आसान बात नहीं थी. मगर ये कमाल सिर्फ़ सोनू ही कर सकते थे. आप भी देखिए:
ये वीडियो 17 सितंबर 1989 का है. इस गाने को सोनू निगम ने इंदौर के तालकटोरा स्टेडियम में लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ सैकड़ों लोगों के सामने गाया था. इस आयोजन में महाभारत सीरियल से जुड़े स्टार्स भी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा गाया गया ये गीत लोगों को ख़ूब पर पसंद आ रहा है. आप भी देखिए उनके रिएक्शन: