क़िस्सा : जब पहली बार पुरस्कार में मिले 1500 रुपए देख कांपने लगे थे कादर ख़ान

Nripendra

कादर ख़ान की गिनती बॉलीवुड के उम्दा अभिनेताओं में होती है. इन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता. कादर ख़ान उन ख़ास कलाकारों में से थे जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई. इन्होंने गंभीर फ़िल्मों से लेकर कॉमेडी फ़िल्मों तक में काम किया है. कादर ख़ान को जैसा भी रोल मिला, उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ उस रोल को निभाया. आइये, इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कादर ख़ान के जीवन को वो अनसुना क़िस्सा जब एक साथ 1500 रुपए देख उनके पैर कांपने लगे थे.    

ग़रीबी में काटे कई साल  

hindustantimes

कादर ख़ान का परिवार काबुल से मुंबई आकर बस गया था. कादर ख़ान ने अपने जीवन के कई साल ग़रीबी में काटे. मुंबई के कमाठीपुरा में उनका बचपन बीता. कई बार हालात ऐसे हो जाते थे कि उन्हें भूख पेट ही सोना पड़ता था.  

मिली अच्छी शिक्षा 

wikiwand

भले ही कादर ख़ान का बचपन ग़रीबी में बीता, लेकिन उनकी मां की बदौलत उन्हें अच्छी शिक्षा पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जब वो कॉलेज में आए, तो वो न सिर्फ़ पढ़ाई बल्कि इसके अलावा भी कई चीज़ों में दिलचस्पी लेते थे, जैसे नाटक में भाग लेना.  

नाटक का जुनून 

globalnews

नाटक में भाग लेते-लेते उन पर प्ले का ऐसा भूत सवार हुआ कि वो नाटक लिखने के साथ-साथ उसका निर्देशन यानी डायरेक्शन भी करने लगे. इस तथ्य से पता चलता है कि वो कितने गुणी थे.  

ये भी पढ़ें : क़िस्सा: जब मनमोहन देसाई ने कादर ख़ान की स्क्रिप्ट फाड़ कर गटर में फेंकने की बात कही

जब मिले पुरस्कार में 1500 रुपए  

timesofindia

अपने इसी दौर में कादर ख़ाने ने एक प्ले कंपटीशन में भाग लिया. कादर ख़ान के प्ले को सभी श्रेणियों में अवार्ड मिला. वहीं, जब उन्हें 1500 रुपए पुरस्कार में मिले, तो काफ़ी हैरान हुए. उन्होंने पहली बार इतने सारे रुपए एक साथ देखे थे.  

एक इंटरव्यू में किया इस बात का ज़िक्र 

nettv4u

इस बात का जिक्र कादर ख़ान ने ‘सिने प्राइम मीडिया’ के एक इंटरव्यू में किया है. इंटरव्यू में बात करते हुए कादर ख़ान ने कहा कि All India Dramatic Competition में उनके एक प्ले ‘लोकल ट्रेन’ को बेस्ट प्ले का अवार्ड दिया गया गया. साथ ही उन्हें बेस्ट राइटर, एक्टर और डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया. उन्होंने कहा कि मुझे जब 1500 नकद दिए गए, तो मैं काफी हैरान रह गया. 

मेरे पैर कांपने लग गए थे. उन्होंने आगे ये भी कहा कि 300 रुपए पाने वाले 1500 मिल जाए, तो उसका क्या हाल होगा. इस सफलता के बाद उन्हें फ़िल्म में डायलॉग लिखने का भी ऑफर मिला और इस तरह वो बॉलीवुड का हिस्सा बन गए. 
ये भी पढ़ें : कादर ख़ान, एक ऐसा कलाकार जिसने 300 से अधिक फ़िल्में कीं और अपनी कॉमेडी से लोगों को ख़ूब हंसाया

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”