क़िस्सा: जब अमिताभ करते थे कोलकाता में नौकरी, भाई ने दिखाया था फ़िल्मों में जाने का रास्ता

J P Gupta

Amitabh Bachchan Job Before Acting: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों फ़ेमस टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए चर्चा में हैं. इस शो में वो लोगों को करोड़पति बनाने के साथ ही अपने आप से जुड़े क़िस्से भी शेयर करते हैं.

TOI

KBC 15 के एक एपिसोड में भी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से जुड़ा एक क़िस्सा सुनाया. दरअसल, इस सीज़न के फ़ैमिली स्पेशल एपिसोड में बिंदास भाटिया फ़ैमिली हॉट सीट पर थी. इस बार ये पहला मौक़ा था जब हॉट सीट पर भाई-बहन की जोड़ी बैठी थी. तब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि छोटे भाई या बहन का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? तस्वीर में दिख रही ये बच्ची बन गई साउथ की बड़ी सुपरस्टार, दे चुकी है दो ब्लॉकबस्टर मूवी

करते थे कोलकाता में जॉब

starpeace

बड़े भाई-बहन अक्सर उन्हें हर मुसीबत से बचाने की कोशिश करते हैं. अमिताभ के भी एक छोटे भाई हैं अजिताभ बच्चन (Ajitabh Bachchan). इन दोनों का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. इस एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि उनके फ़िल्मी दुनिया में आने के पीछे भी उनके छोटे भाई अजिताभ का हाथ था. अमिताभ ने बताया कि फ़िल्म में काम करने से पहले वो कोलकाता में जॉब करते थे.

ये भी पढ़ें: KBC: अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा भगवान शिव से जुड़ा सवाल, दिमाग़ वाले ही दे पाएंगे जवाब

भाई ने भेज दी तस्वीर

India

अमिताभ ने कहा- ‘हमलोग नौकरी कर रहे थे कोलकाता में, उन्होंने हमारी तस्वीर ली और भेज दिया एक प्रतियोगिता में.’ वो प्रतियोगिता तो वो हार गए, लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री में जाने का आइडिया उनके दिमाग़ में आ गया था. इसलिए अमिताभ ने जॉब छोड़ दी और फ़िल्मों में हाथ आज़माने मुंबई आ गए. अमिताभ की पहली फ़िल्म थी ‘7 हिंदुस्तानी’. शुरुआती दौर में उन्होंने भी काफ़ी स्ट्रगल किया था.

Wikimedia 

बाद में ‘जंजीर’ फ़िल्म के हिट होने के बाद वो फ़ेमस हो गए. इस तरह उनके छोटे भाई अजिताभ की वजह से अमिताभ एक्टर बने और यहां छा गए. वैसे उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन भी एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेसमैन हैं. फ़िलहाल वो लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं. अमिताभ और उनका परिवार उनसे मिलने वहां आता-जाता रहता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल