नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी: ‘तुम पर ज़्यादा लाइट्स लगेंगी’, जब ये कहकर TV Show में नहीं दिया गया रोल

Nripendra

When Nawazuddin Siddiqui Rejected From TV Show : आज नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की गिनती बॉलीवुड के बड़े और शानदार अभिनेताओं में होती है. आज हर एक बड़ा एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है. लेकिन, ये मुक़ाम यूं ही हासिल नहीं हुआ, इसके पीछे संघर्ष की लंबी कहानी है. उनके जीवन में एक लंबा दौर ऐसा रह चुका है जब फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल के लिए भी उन्हें काफ़ी जद्दोजहद से गुज़रना पड़ता था. नवाज़ कई बार बड़े मंचों पर अपने स्ट्रगलिंग के क़िस्से सुना चुके हैं.  

स्ट्रगलिंग के दौरान उन्हें वॉचमेन तक की नौकरी करनी पड़ी, लेकिन ज़िंदगी से कभी हार नहीं मानी. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए कुछ हैरान कर देने वाली साझा की है. आइये, जानते हैं क्या-क्या कहा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने. 

आइये, अब विस्तार से डालते हैं आर्टिकल (When Nawazuddin Siddiqui Rejected From TV Show) पर नज़र. 

‘एक्टर के लिए बहुत की हम अवसर मौजूद थे’ 

indianexpress

When Nawazuddin Siddiqui Rejected From TV Show: मीडिया संगठन न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने बताया कि, “साल 2000 के दौरान एक एक्टर के लिए बहुत ही कम अवसर मौजूद थे. लेकिन, आज ओटीटी व रियेलिटी शोज़ की वजह से लोगों के लिए अवसरों के द्वार खुल चुके हैं”. नवाज़ुद्दीन आगे बताते हैं कि जब साल 2000 में एक एक्टर बना, तब बहुत की कम सीरियल्स मौजूद थे, लेकिन आज हर एक्टर व्यस्त है, क्योंकि उन्हें पास करने के लिए वेब सीरीज़, टीवी शोज़ और रियेलिटी शोज़ मौजूद हैं”.  

‘तुम एक्टर नहीं बन सकते’ 

hindustantimes

इंटरव्यू के दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने बताया कि उन्हें लोगों से ये सुनने को मिला कि तुम एक्टर नहीं बन सकते हो. उन्होंने आगे कहा कि, “रियलिस्टिक मूवीज़ की बढ़ी संख्या की वजह से ही हम जैसे कलाकरों को स्वीकार किया गया”. नवाज़ आगे बताते हैं कि, “जब भी मैं काम के लिए किसी के पास जाता था, तो मुझे ये सुनने को मिलता था कि तुम एक्टर की तरह नहीं दिखते हो, इसलिए तुम्हें किसी दूसरे काम की तलाश करनी चाहिए. एक्टर ऐसे नहीं होते और तुम एक एक्टर नहीं हो”. 

वहीं, नवाज़ आगे कहते हैं कि हर ऑफ़िस में यही सुनने को मिलता था कि तुम अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हो. आख़िरकर 9-10 लगे, कुछ डायरेक्टर्स निकले, जो रियलिस्टिक मूवीज़ बना रहे थे और हम जैसे कलाकार उन्हीं फ़िल्मों के ज़रिए उठ पाए. हालांकि, ऐसी फ़िल्में यहां नहीं चली, लेकिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इनकी काफ़ी सराहना की गईं”.  

‘तुम्हारे लिए एक्स्ट्रा लाइट्स लगेंगी’ 

indiatoday

When Nawazuddin Siddiqui Rejected From TV Show : नवाज़ में स्ट्रलिंग के शुरुआती दिनों की बात करते हुए ये भी बताया कि कैसे उन्हें उनके गहरे रंग की वजह से टीवी शोज़ के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. नवाज़ ने बताया कि, “शुरुआती दिनों में मैं टीवी शोज़ में काम मांगता था, लेकिन मेकर्स मुझसे कहते थे कि हम आपको कास्ट नहीं कर सकते, क्योंकि इसमें ज्यादा वक्त लगेगा और आप लोग दिखते नहीं हो. हमें एक्स्ट्रा लाइट्स डालनी होगी. हमें हर दिन एक एपिसोड भेजना होता है, अगर हमने आपको कास्ट किया, तो 1.5 दिन लगेंगे और हमें नुकसान होगा. बेहतर है कि आप कुछ और ढूंढ लें”.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने आगे बताया कि, “इसके बाद ही मैंने फ़िल्मों में काम करने का सोचा. लेकिन, मुझे शुरुआत में 40 सेकंड से लेकर 1 मिनट के ही रोल मिला करते थे. हालांकि, इसके बाद मुझे दो रोल मिलने लगे. ऐसा क़रीब पांच सालों तक चलता रहा”. 
ये भी पढ़ें : कभी सुसाइड की कोशिश, कभी टू टाइमिंग, तो कभी वन नाईट स्टैंड, प्यार का हर रंग देखा है नवाज़ ने     

जब काम के पैसे तक नहीं मिले  

timesofindia

इंडियन एक्सप्रेस ने अनुसार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने 1999 में आई राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘शूल’ में काम किया था. इस फ़िल्म में उनका रोल एक वेटर का था. फ़िल्म के हीरो थे मनोज बाजपेयी. लेकिन, उन्हें फ़िल्म में काम करने जो 2500 रुपए बनते थे, वो तक नहीं दिए गए. नवाज़ कई महीनों तक प्रोड्यूसर के दफ़्तर के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें उनके पैसे देने से मना कर दिया गया. तब नवाज़ ने पैसे वसूलने का एक चतूर तरीक़ा निकाला. वो लंच टाइम में प्रोड्यूसर के दफ़्तर जाने लगे, जहां उनसे पूछा जाता कि खाना खाएगा और वो हां कह देते. ऐसा मैंने कई महीनों तक किया और अपने वैसे वसूल लिए.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”