Priyanka Chopra Sexual Harrasement : भारत में हर रोज़ यौन शोषण और बलात्कार की ख़बरें सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ मामले थाने की फ़ाइलों में पड़े-पड़े सड़ रहे होते हैं, तो कुछ जानबूझ कर रफ़ा-दफ़ा कर दिए जाते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो यौन शोषण और छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में, ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी अतीत में उनके साथ हुए भयानक एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जिसने उन्हें हामी भरने के दो दिन बाद अपना प्रोजेक्ट छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया के वो 8 क्रिकेटर जिन पर लग चुका है रेप का आरोप, इस लिस्ट में 3 भारतीय भी हैं शामिल
जब डायरेक्टर की वजह से प्रियंका को छोड़नी पड़ी थी मूवी
दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया कि बॉलीवुड में उन्हें एक इंटीमेट सीन परफॉर्म करते वक़्त डायरेक्टर ने एक भद्दी डिमांड रखी थी, जिसकी वजह से उन्हें वो प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा. उन्होंने बताया कि ये घटना साल 2002-03 की है, जिसमें उन्हें अंडरकवर एजेंट का रोल करना था. उस दौरान वो इंडस्ट्री में नई थीं और उस डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं, जिससे वो पहले कभी मिली नहीं थीं.
डायरेक्टर ने की ये भद्दी डिमांड
प्रियंका ने अपने सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि चूंकि वो एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में थीं, तो उन्हें एक लड़के को रिझाना था. इस बात पर तंज कसते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि शायद अंडरकवर एजेंट की भूमिका में लड़कियां यही करती होंगी. फिलहाल, फ़िल्म के एक सीन के लिए उन्हें लड़के को सिड्यूस करने के लिए बदन के एक-एक कपड़े उतारने के लिए कहा गया. वो इस सीन के लिए कपड़ों में ही रहना चाहती थीं, लेकिन डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ‘नहीं मुझे इनका अंडरवियर देखना है, वरना कोई क्यों इस फ़िल्म को देखने आएगा?’
ये भी पढ़ें: कई एक्ट्रेसेज़ हो चुकीं हैं यौन शोषण का शिकार, पर अफ़सोस हमेशा की तरह उनकी आवाज़ को दबा दिया गया
डायरेक्टर ने प्रियंका के स्टाइलिस्ट के सामने कही ये बात
एक्ट्रेस को इस मूवी में अंडरकवर एजेंट का रोल निभाना था. उन्होंने इस मूवी या डायरेक्टर का नाम नहीं लिया. उन्होंने ये भी बताया कि डायरेक्टर ने ये सारी भद्दी बातें एक्ट्रेस के स्टाइलिस्ट के सामने कहीं. उन्होंने कहा, “ये बिल्कुल गैर मानवीय पलों जैसा था.” उन्हें ये महसूस हो रहा था कि उनकी कला अहम नहीं थी और जो उन्होंने कॉन्ट्रिब्यूट किया वो अहम नहीं था. उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद दो दिन तक काम करने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लात मार दी और अपनी जेब से पैसे भरकर प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया. क्योंकि वो डायरेक्टर का चेहरा रोज़-रोज़ नहीं देखना चाहती थीं.