बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी से जुड़ा वो क़िस्सा जब उन्होंने नेपाल की 128 सेक्सवर्कर्स की मदद की थी

Kratika Nigam

फ़िल्मों में तो कई बार एक्टर को लड़कियों को विलेन के चंगुल से छुड़ाते देखा है. रील लाइफ़ की ये कहानी बहुत कम ही एक्टर की रियल लाइफ़ कहानी बनती है. ऐसे बहुत ही कम हीरो हैं जिन्हें रियल लाइफ़ हीरो कहा जा सकता है. इन्हीं में से एक हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), जिन्होंने 27 साल पहले नेपाल में मानव तस्करी में फंसी 128 महिलाओं को छुड़ाकर साबित कर दिया था कि वो असल ज़िंदगी के हीरो हैं.

Image Source: thebetterindia

नेपाल ऐसा देश है जो मानव तस्करी की समस्या के दलदल में कई सालों से फंसा हैं. यहां पर ज़्यादातर 15-30 साल की उम्र वाली महिलाओं की तस्करी की जाती है, जिन्हें अलग-अलग देशों में जिश्मफ़रोशी के बाज़ार में बेच दिया जाता है. इन महिलाओं के हित में कई संस्थाएं काम करती हैं. इन्हीं महिलाओं को रेस्क्यू करने के लिए सुनील शेट्टी ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया.

https://www.instagram.com/p/CtUWYWcIkKE/?hl=en

दरअसल, सुनील ने नेपाल की इन सेक्स वर्कर को मुंबई से रेस्क्यू करके उन्हें अपने देश भेजा था. मामला, 5 फरवरी, 1996 का है, जब मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में जब रेड पड़ी तो उसमें पुलिस ने 456 सेक्स वर्कर्स को पकड़ा था. इनमें 128 नेपाल की थीं. नेपाल की इन महिलाओं की उम्र 15-30 साल की थीं. रेड में जब इन महिलाओं को पकड़ा गया तो भारत सरकार ने नेपाल सरकार से इन्हें वापस लेने को कहा मगर काग़ज़ात न होने की वजह से उन्हें वापस लेने से मना कर दिया.

Image Source: hindustantimes

नेपाल सरकार के इस इंकार ने इन महिलाओं की स्थिति ऐसी कर दी कि वो न भारत में रह सकती थीं और न नेपाल जै सकती थीं. ऐसे में अन्ना ने इन महिलाओं का मसीहा बनकर इनकी मदद के लिए आगे आए. अन्ना ने सभी 128 महिलाओं की फ़्लाइट की टिकट बुक कराई और इन्हें अपने घर वापस भेजा. इन महिलाओं को भेजने का सारा खर्च सुनील शेट्टी ने उठाया था.

Image Source: savethestudent

सुनील शेट्टी ने अपने इस नेक काम के बारे में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 24 साल तक किसी से कुछ नहीं कहा. मगर जिस तरह बुराई नहीं छुपती उसी तरह भलाई भी नहीं छुप पाती है. सुनील शेट्टी के इस नेक काम की जानकारी Vice India की डॉक्यूमेंट्री Sex Trafficking: Sex Trade in Nepal में मिली.

इस वीडियो में एक महिला जो उन्हीं 128 रेस्क्यूड नेपाली महिलाओं में से एक थी, उसने इस डॉक्यूमेंट्री के ज़रिये इस बात को शेयर किया. इस महिला का नाम चरिमाया तमांग (Charimaya Tamang) है. वो कहती हैं,

जब सरकार असमंजस में थी कि रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे किया जाए, तो वो भारत के फ़िल्म हीरो सुनील शेट्टी ही थे जिन्होंने हमारा समर्थन किया. बिना किसी शोर के हमें हमारे घर वापस भेजा. मैं आज नेपाल में मानव तस्करी की शिकार हुई महिलाओं की हेल्प के लिए एक NGO चलाती हूं. 1996 में रेस्क्यू की गईं उन 128 महिलाओं का जीवन सुधारने वाले सुनील शेट्टी को हम सभी महिलाएं दिल से सैल्यूट करती हैं.

रेडियो सरगम ​​से बात करते हुए, शेट्टी ने बताया कि,

उनकी मुलाक़ात एक बार चारिमाया तमांग से हुई थी और ये जानकर आश्चर्य हुआ कि वो उन रेस्क्यू की गई महिलाओं में से एक थीं और उन्होंने अपना एक NGO शुरू किया जहां यौन तस्करी से बची महिलाओं को शरण दी जाती है. ये वास्तव में मेरे लिए एक ख़ास पल था.

https://www.instagram.com/p/CpP1hnBBzTR/?hl=en

चारिमाया तमांग, Shakti Samuha के संस्थापक सदस्य में से एक हैं, जो नेपाल में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है. इसे 1996 की रेड में रेस्क्यू की गईं महिलाओं ने शुरू किया था, जो यौन तस्करी के ख़िलाफ़ और बचे लोगों के पुनर्वास के लिए काम करता है.


आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल