क़िस्सा: ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती से 3 दशक पहले डर गई थीं सुष्मिता सेन, वजह ये थी

Kratika Nigam

सुष्मिता सेन ने भले ही ज़्यादा फ़िल्में नहीं की. लेकिन अपनी सोच और बेबाक़ी के लिए काफ़ी जाना जाता है. एक ज़िंदादिल इंसान के तौर पर सुष्मिता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. भले ही वो आज इतनी निडर और साहसी है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दौर में वो ऐसी नहीं थी. इस बात को उन्होंने ख़ुद मरहूम लेजेंड अभिनेता फ़ारूख़ शेख़ के शो ‘जीना इसी का नाम है’ में क़ुबूल किया था.

news-24

ये भी पढ़ें: आज भी सुष्मिता सेन इतनी फ़िट और परफ़ेक्ट कैसे हैं, ये 15 वर्कआउट वीडियोज़ देख कर सब समझ आ जाएगा

दरअसल, 1994 में जब सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने Femina Miss India में हिस्सा लिया था. तब ऐश्वर्या मॉडलिंग करियर में काफ़ी नाम बना चुकी थीं और सुष्मिता उस समय इतना बड़ा नाम नहीं थीं. इसी से जुड़े क़िस्से को बताया, 

https://www.youtube.com/watch?v=-NCZ1TgZU90
जब मैं फ़ॉर्म जमा करने गई तो मुझे बताया गया कि ऐश्वर्या राय भी मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिसके चलते 25 लड़कियां पहले ही पेजेंट से अपना नाम वापस ले चुकी हैं. ये सुनकर मैंने भी अपना आवेदन वापस ले लिया था, क्योंकि वो बहुत ख़ूबसूरत है और दुनिया इसे जानती है. मैं उसके साथ नहीं जाना चाहती. मैं घर लौट आई और घर पर मेरी मां ने जो डांट लगाई. कहा कि कोशिश किए बिना ही हार मान रही हो. तुम मानती हो न कि वो दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की है तो उससे हारो न. किसी और से क्यों हारना? जाओ अपना बेस्ट शॉट दो. मैं अगले दिन फिर पहुंच गई मैंने कहा मेरा फ़ॉर्म ले लीजिए. 

-सुष्मिता सेन

hindustantimes

इसके बाद जो हुआ वो सब जानते हैं, सुष्मिता ने 1994 में मिस इंडिया के ख़िताब के लिए ऐश्वर्या को हराया. फिर उसी साल दोनों एक्ट्रेस ने मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का ताज भी अपने नाम किया. इस ख़ूबसूरत पल के बाद दोनों ने एक सफ़ल किया को जिया. 

dnaindia

जहां ऐश्वर्या के कई बड़ी फ़िल्में कर चुकी हैं और अभी वो मणिरत्नम की फ़िल्म पोन्नियिन सेलवन में व्यस्त हैं तो सुष्मिता सेन भी अपनी पिछले साल आई वेब सीरीज़ आर्या के सीज़न 2 में बिज़ी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”