Where are Roadies Contestants : हिट टीवी शो MTV रोडीज़ (MTV Roadies) ने कई सालों और सीज़न से कई सारे कैरेक्टर्स देखे हैं. इनमें से हम उन कंटेस्टेंट को आज भी पहचान सकते हैं, जिनकी हरकतें काफ़ी अजीब थीं. फ़िलहाल, चाहे जिस तरीक़े से भी हो, कई प्रतिभागियों ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी.
आइए आपको बताते हैं कि मौजूदा समय में रोडीज़ के फ़ेमस कंटेस्टेंट क्या कर रहे हैं.
1- शुभी मेहता (सीज़न 3)
सीज़न 3 की इस प्रतिभागी रियलिटी टीवी से बिग स्क्रीन में अपनी फ़िल्म ‘चक दे इंडिया’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो बाकी मूवीज़ जैसे ‘आमरस’ में भी दिखाई दी थीं. दिल्ली की ये लड़की पिछले एक दशक से मुंबई में रह रही है, लेकिन वो अपने होमटाउन जाती रहती हैं.
2- गुरबानी जज (सीज़न 4)
MTV रोडीज़ 4 की रनर अप गुरबानी इसके बाद एक सक्सेसफुल VJ और टीवी होस्ट बनी थीं. वो पंजाबी एक्शन फ़िल्म ‘ज़ोरावर’ में भी नज़र आई थीं. साथ ही वो हाल ही में वेब सीरीज़ ‘4 मोर शॉट्स प्लीज़’ के लेटेस्ट सीज़न में नज़र आई थीं.
ये भी पढ़ें: वो 7 रियलिटी शो के स्टार्स, जो मिनटों के फ़ेम के बाद हवा के झोंके की तरह ग़ायब हो गए
3- आशुतोष कौशिक (सीज़न 5)
साल 2007 में रोडीज़ का पांचवा एडिशन जीतने के बाद आशुतोष बिग बॉस के दूसरे सीज़न के भी विनर रहे थे. इसके बाद उन्होंने ‘ज़िला गाज़ियाबाद’ और ‘शॉर्टकट रोमियो’ जैसी मूवीज़ में भी एक्टिंग की है. वो मौजूदा समय में एक्टिंग में एक्टिव नहीं हैं और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपना ढाबा चलाते हैं.
4- सोनल सिंह (सीज़न 5)
रोडीज़ के पांचवें सीज़न की कंटेस्टेंट, सोनल एक मॉडल और एक अभिनेत्री हैं. उन्होंने ‘चलो ड्राइवर’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी कुछ फ़िल्मों में छोटी भूमिकाएं कीं. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के टीवी शो ‘एवरेस्ट’ में देखा गया था.
5- साहिल आनंद (सीज़न 4)
साहिल ने रोडीज़ के सीज़न 4 में अपनी पहली छाप छोड़ी, जिसने उन्हें मानचित्र पर ला खड़ा किया और एक व्यस्त बॉलीवुड और एड्स करियर की राह दिखाई. उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ और ‘बबलू हैप्पी है’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. उन्हें आख़िरी बार टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी के 2’ में नज़र आए थे.
6- नौमन सैत (सीज़न 6)
नौमन रोडीज़ 6 में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक थे. वोटिंग से बाहर होने के बाद, उन्होंने आश्चर्यजनक वापसी की और शो जीत लिया. शो के बाद, नौमन ने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के बजाय कुछ अन्य एमटीवी शो में उपस्थिति दर्ज़ कराई. वो मौजूदा समय में क्या कर रहे हैं, इस बात की किसी को जानकारी नहीं है.
7- आयुष्मान ख़ुराना (सीज़न 2)
आपको इस व्यक्ति के लिए वास्तव में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. रोडीज़ सीज़न 2 जीतने से उनके लिए सफ़लता की राहें खुलीं और इसके बाद आयुष्मान ने ‘विक्की डोनर‘ जैसी फ़िल्म की, जिससे वो नेशनल क्रश बन गए. इसके बाद से वो तमाम मूवीज़ कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Roadies और Bigg Boss विजेता आशुतोष कौशिक याद हैं आपको? जानिए आजकल कहां है ये देसी स्टार
8- रणविजय सिंह (सीज़न 1)
रोडीज़ के सदाबहार मुख्य कलाकारों में से एक, रणविजय शो के पहले विजेता थे. बाद में, वो एक वीजे के रूप में एमटीवी से जुड़े और रोडीज़ के मेज़बान बने. उन्होंने स्प्लिट्सविला जैसे कई तरह के होस्टिंग गिग्स किए हैं, और उन्होंने टीवी और फ़िल्मों में कुछ छोटी भूमिकाएं भी निभाई हैं. हाल ही में वो शार्क टैंक के लेटेस्ट सीज़न में होस्ट के रूप में नज़र आए थे.
9- शालीन मल्होत्रा (सीज़न 1)
18 साल की उम्र में तीसरे सीज़न में नज़र आने के बाद, शालीन कई टीवी शोज़ को होस्ट करते नज़र आए थे. वो टीवी सीरीज़ ‘अर्जुन’ और ‘कोड रेड तलाश’ में भी नज़र आए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो रामगोपाल वर्मा की अगली फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं.
10- विशाल करवाल (सीज़न 4)
इस शो के चौथे सीज़न में बेहद जल्दी बाहर निकलने के बाद भी, विशाल ने अपने फैन्स के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी. इसके बाद वो टीवी रोल्स करने के अलावा साल 2012 में बिग बॉस के सीज़न 6 में भी नज़र आए थे. उन्होंने कुछ समय से टीवी से ब्रेक लिया हुआ है.
11- शाम्भवी शर्मा (सीज़न 5)
रोडीज़ के पांचवे सीज़न में प्रभाव छोड़ने के बाद, शाम्भवी कई टीवी शोज़ और एड्स में नज़र आईं. वो टीवी शो ‘छज्जे छज्जे का प्यार’ और मूवी ‘द लिटिल गॉडफ़ादर’ में नज़र आई थीं.
12- बॉबी चोपड़ा (सीज़न 6)
पंजाबी गर्ल बॉबी चोपड़ा रोडीज के सीज़न 6 में देखी गई थीं, पर सांतवे एपिसोड तक एलिमिनेट हो गई थीं. रोडीज़ के बाद वो ग्लैमर इंडस्ट्री में आई और मौजूदा समय में उनकी एक फ्रीलांस मेकअप एजेंसी है, जिसे बॉब चॉप मेकओवर्स के नाम से जाना जाता है.
13- आंचल ख़ुराना (सीज़न 8)
आंचल रोडीज़ के सीज़न 8 की विनर थीं और उसके बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके लिए चीज़ें काफ़ी बदल गईं. वो एक सक्सेसफुल टीवी एक्ट्रेस बन गईं और उन्होंने ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘CID’, ‘आहट’ जैसे शोज़ में काम किया है. वो आखिरी बार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नज़र आई थीं.
14- अनमोल सिंह
सीज़न 5 स्टारर अनमोल सिंह ने अपने समय का उपयोग टीवी शो जैसे ‘कुछ इस तारा’ और ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल‘ में कुछ अच्छी भूमिकाओं के लिए किया. इसके बाद उन्होंने मिशिक नाम से अपना ऑनलाइन फैशन स्टोर भी लॉन्च किया.