90’s की क्यूट एक्ट्रेस आयशा जुल्का याद हैं न, जान लो अब वो कहां हैं और क्या कर रही हैं?

Akanksha Tiwari

90 के दशक की बहुत सी ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हमारे बचपन को यादगार बना कर पर्दे से दूरी बना ली. इन्हीं चंद ख़ूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से एक आयशा जुल्का भी हैं. आयशा जुल्का ने क्यूटेनस, अदाकारी और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स से सबको अपना दीवाना बना लिया था. कुल मिलाकर उनका बॉलीवुड करियर अच्छा चल रहा था, पर फिर पता नहीं क्या हुआ वो अचानक पर्दे से ग़ायब हो गईं.

pinkvilla

लंबे समय से आयशा जुल्का के फ़ैंस उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. साथ ये भी जानना चाहते हैं कि आज कल वो कहां हैं और क्या कर रही हैं? टेंशन न लीजिये हाल ही में आयशा जुल्का ने अपने बारे में फै़ंस से सब कुछ साझा किया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास बहुत सी फ़िल्म, वेव सीरीज़ और टीवी शोज़ के ऑफ़र हैं. पर वो वही काम करेंगी, जिसमें ख़ुद को फ़िट महसूस करें. आयशा जुल्का फिलहाल एक ऐसी भूमिका के इंतज़ार में हैं, जिसे करके उन्हें अंदर से ख़ुशी महसूस हो.

yahoo

आज कल क्या कर रही हैं? 

एक सफ़ल फ़िल्मी करियर शुरू करने के बाद आयशा जुल्का ने समीर वाशी से शादी कर ली थी. चूंकि, आयशा जुल्का सामाजिक कार्यों में ज़्यादा दिलचस्पी रखती थी. इसलिये उन्होंने शादी के बाद उस पर ज़्यादा काम किया. इसके साथ ही वो पशुओं के लिये भी कार्य करती हैं. अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने शादी के बाद बच्चे भी नहीं किये. बच्चों की जगह उन्होंने सामाजिक कार्य करना उचति समझा. उनके इस फ़ैसले में उनके पति और परिवार ने भी पूरा सहयोग दिया.

आयशा कहती हैं कि समीर एक बहुत अच्छे पति और इंसान हैं. इसलिये वो हमेशा हर फ़ैसले में उनके साथ होते हैं. वहीं अपने फ़िल्मी करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में कभी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. न ही उन्हें ज़्यादा स्ट्रगल करना पड़ा. हांलाकि, उन्हें ‘रोज’ और ‘प्रेम कै़दी’ जैसी फ़िल्में रिजेक्ट करने का मलाल है.

आशा है कि ‘मासूम’, ‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ की आयशा जुल्का जल्द ही हमें अपनी एक्टिंग का जलवा दिखायेंगी. आप आयशा जुल्का को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं, तो कमेंट में बता सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”