90 के दशक की बहुत सी ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हमारे बचपन को यादगार बना कर पर्दे से दूरी बना ली. इन्हीं चंद ख़ूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से एक आयशा जुल्का भी हैं. आयशा जुल्का ने क्यूटेनस, अदाकारी और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स से सबको अपना दीवाना बना लिया था. कुल मिलाकर उनका बॉलीवुड करियर अच्छा चल रहा था, पर फिर पता नहीं क्या हुआ वो अचानक पर्दे से ग़ायब हो गईं.
लंबे समय से आयशा जुल्का के फ़ैंस उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. साथ ये भी जानना चाहते हैं कि आज कल वो कहां हैं और क्या कर रही हैं? टेंशन न लीजिये हाल ही में आयशा जुल्का ने अपने बारे में फै़ंस से सब कुछ साझा किया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास बहुत सी फ़िल्म, वेव सीरीज़ और टीवी शोज़ के ऑफ़र हैं. पर वो वही काम करेंगी, जिसमें ख़ुद को फ़िट महसूस करें. आयशा जुल्का फिलहाल एक ऐसी भूमिका के इंतज़ार में हैं, जिसे करके उन्हें अंदर से ख़ुशी महसूस हो.
आज कल क्या कर रही हैं?
आयशा कहती हैं कि समीर एक बहुत अच्छे पति और इंसान हैं. इसलिये वो हमेशा हर फ़ैसले में उनके साथ होते हैं. वहीं अपने फ़िल्मी करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में कभी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. न ही उन्हें ज़्यादा स्ट्रगल करना पड़ा. हांलाकि, उन्हें ‘रोज’ और ‘प्रेम कै़दी’ जैसी फ़िल्में रिजेक्ट करने का मलाल है.
आशा है कि ‘मासूम’, ‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ की आयशा जुल्का जल्द ही हमें अपनी एक्टिंग का जलवा दिखायेंगी. आप आयशा जुल्का को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं, तो कमेंट में बता सकते हैं.