Where is Bollywood Actress Rimi Sen Now: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल कई नए चेहरे आते हैं. बहुत कम अपनी जगह बना पाते हैं, वरना बाकी तो एक-दो फ़िल्म के बाद ही हवा हो जाते हैं. ऐसा ज़्यादातर उनके कम टैलेंटेड होने और फ़्लॉप फ़िल्मों के कारण होता है. मगर आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो टैलेंटेड भी थी और सुपरहिट भी. मगर फिर भी अचानक वो फ़िल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई.
एक्ट्रेस का नाम है रिमी सेन (Rimi Sen). रिमी ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. मगर उसके बावजूद उन्होंने बहुत जल्द ही फ़िल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट ले लिया था.
आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया और आज कल वो क्या कर रही हैं-
सुपरस्टार्स के साथ दीं सुपरहिट फ़िल्में
रिमी सेन ने 2003 की मशहूर हिट ‘हंगामा’ से डेब्यू किया था. फ़िल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना, आफ़ताब शिवदासानी और परेश रावल भी थे.
उसके बाद ‘गोलमाल’, ‘धूम’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘क्योंकि’, ‘दीवाने हुए पागल’ जैसी ज़बरदस्त फ़िल्मों का हिस्सा रहीं.
अपने छोटे लेकिन सफल करियर में रिमी ने सलमान ख़ान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, अभिषेक और अमिताभ बच्चन जैसे कुछ बड़े सितारों के साथ काम किया.
रिमी सेन ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
एक लोकप्रिय फ़िल्म स्टार होने के बावजूद रिमी का करियर कुछ ख़ास नहीं चल पाया और बॉलीवुड में सिर्फ 8 साल बिताने के बाद एक्ट्रेस ने रिटायरमेंट ले लिया.
2022 में एक इंटरव्यू में रिमी ने बताया था, ‘फ़िल्म इंडस्ट्री में मेरी दिलचस्पी ख़त्म हो गई थी. ऑफ़र तो बार-बार मिल रहे थे, लेकिन वो सभी सिर्फ़ कॉमेडी फ़िल्मों के थे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपना करियर टॉप से शुरू किया. ऐसे में ना मैं उसके ऊपर जा सकती थी और ना ही नीचे जाने का जोखिम उठा सकती थी.’
रिमी ने ‘जॉनी गद्दार’ और ‘संकट सिटी’ जैसी नॉन कॉमेडी फ़िल्मों में काम किया, मगर वो असफल रहीं.
अब कहां है रिमी सेन?
रिमी सेन इंडस्ट्री से दूर होकर नई चीज़ो को आज़मा रही हैं. फ़िलहाल वो मुंबई में ही हैं. कम ही लोग जानते हैं कि रिमी ने प्रोडक्शन और डायरेक्शन का काम संभाल लिया है. रिमी ने ‘बुधिया सिंह वोन्ट रन’ नाम की फ़िल्म बनाई थी जो कि 2015 में नेशनल अवॉर्ड जीती थी.
वो कुछ वेब सीरीज़ पर भी काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि क्रिएटिव सैटिसफ़ैक्शन पाने के लिए आपको हमेशा एक्टिंग करने की ज़रूरत नहीं है. आप निर्देशन कर सकते हैं, आप निर्माता भी बन सकते हैं. अब OTT प्लेटफ़ॉर्मस के बाद नयी चीज़ें खुली हैं. इसलिए, मैंने निर्माता बनने के बारे में सोचा.’
बता दें, इंस्टाग्राम पर भी वो ख़ासा एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने जिम और ट्रैवलिंग के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ डाला करती हैं. इंस्टा पर उनके 3 लाख 26 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें: वो 6 लोग जिन्होंने IIT से पढ़ाई करने के बाद चुना संन्यास का रास्ता, छोड़ दी मोह-माया