First Woman Crorepati Of Kaun Banega Crorepati: ‘चलिए मिलकर खेलते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’. ये आवाज़ आजकल हर भारतीय घर में गूंज रही है. लोगों को करोड़पति बनाने वाला ये शो लगभग हर घर में देखा जाता है.
कुछ इसे अमिताभ बच्चन तो कुछ आम आदमी को करोड़पति बनने और कुछ अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए देखते हैं. इंडिया के इस सुपरहिट टीवी शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. मगर इस शो को उसकी पहली महिला करोड़पति मिली थी 10 साल बाद.
ये भी पढ़ें: KBC में बिना ऑप्शन सुने इस महिला IAS ने दिया था जवाब, अमिताभ भी हो गए थे इनके फ़ैन
कर्ज़ चुकाने के लिए खेला था गेम
2010 में जब शो की हाईएस्ट प्राइज मनी 5 करोड़ रुपये थी, तब उसे अपनी पहली फ़ीमेल करोड़पति मिली थी. ये झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली थीं और जब वो शो में आईं तो उनके पास न तो बैंक अकाउंट था और न ही पैन कार्ड. सिर पर कर्ज़ था और उसे ही चुकाने के इरादे से वो इस शो में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: KBC 15: 3 Idiots से जुड़े सवाल के लिए कंटेस्टेंट ने इस्तेमाल की 2 लाइफ़लाइन, फिर भी नहीं मिला जवाब
पहली महिला करोड़पति
वो 5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब तो नहीं दे सकीं, लेकिन 1 करोड़ रुपये लेकर अपने घर वापस गई थीं. ये कोई और नहीं राहत तसलीम (Rahat Taslim) हैं. राहत तसलीम ने जब KBC के लिए SMS भेजा था तब उनके पास बस 3 रुपये ही बैंलेस थे. मगर उनकी क़िस्मत तेज़ थी और वो सीधा हॉट सीट पर जा बैठीं. सभी सवालों के सही जवाब देते हुए वो 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंची थीं.
राहत तसलीम अब क्या कर रही हैं?
KBC की पहली महिला करोड़पति राहत तसलीम का झारखंड में अब ख़ुद का गारमेंट्स का शोरूम चला रही हैं. वो अब एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेसवुमेन बन गई हैं. राहत कभी टीचर बनने का सपना देखती थीं. परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने टेलरिंग भी की थी.
1 करोड़ रुपये जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले बैंक अकाउंट खोला था और पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया था. सारा कर्ज चुकाने के बाद तसलीम ने अपने बेटे के लिए एक बाइक ख़रीदी थी.
तसलीम अब ठाठ की ज़िंदगी जी रही हैं. उनकी शॉप एक बड़े मॉल में है. इससे उनकी ख़ूब कमाई हो रही है. उन्होंने जीती हुई प्राइज मनी सही इस्तेमाल किया है.