Shark Tank: जानिए अब किस हाल में हैं ‘जुगाड़ू कमलेश’, जिन्होंने सीज़न 1 में सबका दिल जीत लिया था

Abhay Sinha

Where is Jugadu Kamlesh Nowadays: आपको जुगाड़ू कमलेश (Jugadu Kamlesh) याद हैं? शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 (Shark Tank India season 1) में जिन्होंने अपनी पिच से सभी को इमोशनल कर दिया था. LensKart के को-फ़ाउंडर पीयूष बंसल तो जुगाड़ू कमलेश में इन्वेस्ट कर काफ़ी पॉपुलर हुए और लोगों ने उनकी काफ़ी सराहना की थी.

koimoi

Where is Jugadu Kamlesh Nowadays

अब Shark Tank India season 2 शुरू हो चुका है. मगर क्या आप जानते हैं कि जुगाड़ू कमलेश आज कल क्या कर रहे हैं?

किसानों के लिए काम कर रहे जुगाड़ू कमलेश

जुगाडू कमलेश और उनके चचेरे भाई नारू ने केजी एग्रोटेक (KG Agrotech) की स्थापना की थी. दोनों को LensKart Academy में ट्रेनिंग दी गई है.

वो अब अपनी नई तकनीकों के साथ छोटे किसानों की मदद कर रहे हैं.

यहां देखिए उसकी एक झलक-

जोश टॉक्स में उन्होंने अपनी संघर्ष और सफ़लता की कहानी भी बताई. साथ ही बताया कि वो भारतीय सेना के लिए काम करना चाहते थे और एक एक्टर भी बनना चाहते थे.

जुगाड़ू कमलेश ने कहा, ‘लोग बोलते हैं कि ये एक्टिंग अच्छी करता है तो मैं ख़ुद को एक्टर समझने लगा… मैं निकल पड़ा बॉम्बे। मैं एक रिश्तेदार के पास रहा. दसरे दिन उन्होंने मेरा बैग फेंक दिया.’

https://www.instagram.com/p/B2gifEeh32x/?utm_source=ig_web_copy_link

फिर वो अपने दोस्त के पास गए और उसके साथ रहने लगे. कमलेश को अक्सर उनके कपड़ों, पृष्ठभूमि और अभिनय कौशल की कमी के कारण ऑडिशन के दौरान रिजेक्ट कर दिया जाता था. बता दें, जुगाड़ू कमलेश ठगी का भी शिकार हो चुके हैं. उन्हें नौकरी के नाम पर चूना लगाया गया था. ज़िंदगी से निराश कमलेश ने दो बार सुसाइड करने की भी कोशिश की है.

https://www.instagram.com/p/CknKNmxK33v/?utm_source=ig_web_copy_link

हालांकि, अब उनकी जि़ंदगी काफ़ी बदल गई है. उन्होंने ‘राइज़ स्टार्टअप टू यूनिकॉर्न’ अवार्ड भी जीता है. पीयूष बंसल उन्हें और नारू को ख़ुद गाइड भी करते हैं. दूसरे शार्क्स भी उनसे काफ़ी इंस्पायर रहते हैं. जुगाड़ू कमलेश की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि लोग अब उनसे ऑटोग्राफ़ भी लेने लगे हैं.

https://www.instagram.com/reel/CekY1Lyqt3U/?utm_source=ig_web_copy_link

उम्मीद करते हैं कि जुगाड़ू कमलेश इसी तरह आगे बढ़ें और किसानों की मदद कर पाएं.

ये भी पढ़ें: कभी होटलों में करते थे टेबल साफ़, एक बिज़नेस आइडिया से बदली शार्क टैंक में आए भास्कर की ज़िंदगी

आपको ये भी पसंद आएगा
Shark Tank India 3: मिलिए नए जज अज़हर इक़बाल से, जिन्होंने FB पेज से बना डाली करोड़ों की कंपनी
रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ की वो 10 चीज़ें, जिसको लाइफ़ में अप्लाई कर लिया तो ज़रूर सफ़ल होगे
Shark Tank India 2: शार्क अमित जैन से लेकर विनीता सिंह तक, जानिए कौन हैं सबसे अमीर शार्क्स
Shark Tank India 2 में पहुंची मां-बेटे की जोड़ी, ‘Simply Salad’ के बिज़नेस से जीता शार्क का दिल
Shark Tank India के 5 Naughty Pitches, मूड बनाने वाली अगरबत्ती से लेकर और भी बहुत कुछ
Shark Namita Thapar Net Worth: जानिए कितने करोड़ की सम्पति की मालकिन हैं शार्क नमिता थापर