जानिए 35 साल बाद ‘महाभारत’ धारावाहिक के ‘अभिमन्यु’, अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं

Maahi

बॉलीवुड के ऐसे बहुत से कलाकार हुए हैं जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कुछ कलाकारों ने इतना शानदार काम किया है कि आज भी लोग उन्हें उनके बचपन के किरदारों से ही जानते हैं. 70 और 80 के दशक की बॉलीवुड फ़िल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की काफ़ी डिमांड रहती थी. ऐसे ही एक बाल कलाकार मास्टर मयूर (Master Mayur) भी थे, जिन्हें दर्शक यंग अमिताभ बच्चन के नाम से भी जानते थे. अमिताभ बच्चन की अधिकतर फ़िल्मों में उनके बचपन का रोल मास्टर मयूर ही निभाते थे. ये वही कलाकार थे जिन्होंने बाद में ‘महाभारत’ शो में ‘अभिमन्यु’ का किरदार भी निभाया था. 

ये भी पढ़िए: जानिए 70s और 80s की फ़िल्मों में कई स्टार्स के बचपन का रोल निभाने वाला ‘मास्टर बिट्टू’ अब कहां है

Flashbackbollywood

मास्टर मयूर का पूरा नाम मयूर वर्मा है. लेकिन वो 70 और 80 के दशक में ‘मास्टर मयूर’ के नाम से काफ़ी मशहूर थे. आज भी यंग अमिताभ बच्चन के तौर पर हमारी नज़रों के सामने जो चेहरा सबसे पहले आता है वो मास्टर मयूर का ही आता है. मयूर ने पहली बार सन 1978 में अमिताभ बच्चन की ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फ़िल्म में उनके बचपन का किरदार निभाया था. अपनी पहली ही फ़िल्म से मयूर रातों-रात मशहूर हो गए थे.

desiblitz

मास्टर मयूर (Master Mayur) को इसके बाद अमिताभ की हर फ़िल्म के लिए साइन किया जाने लगा. वो बिग बी की कई फ़िल्मों में नज़र आये थे. 70 और 80 के दशक में मयूर सबसे ज़्यादा फ़ीस पाने वाले बाल कलाकार थे. वो जिस ख़ूबसूरती और गंभीरता के साथ अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाते थे, उससे लोग काफ़ी प्रभावित होते थे. 

navbharattimes

अब सीधे सन 1988 के दौर में चलते हैं. मास्टर मयूर बड़े हो चुके थे. इसी दौरान बी. आर. चोपड़ा ‘महाभारत’ शो लेकर आते हैं. इस शो की पॉपुलैरिटी ने देश की सड़कों को सुनसान कर दिया था. शो की सफ़लता में इसकी ज़बरदस्त कास्ट का अहम योगदान था. एक एक कलाकार को सालों की मेहनत और सैकड़ों ऑडिशन के बाद चुना गया था. इन्हीं में से एक ‘अभिमन्यु’ का किरदार निभाने वाले मयूर वर्मा उर्फ़ मास्टर मयूर भी थे. 

youtube

मयूर वर्मा ने ‘महाभारत’ धरावाहिक के इस अहम किरदार को अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से यादगार बना दिया था. मयूर ने इसके बाद धरम अधिकारी (1986), 7 साल बाद (1987), हीर रांझा (1992), राजू चाचा (2000), ये रास्ते हैं प्यार के (2001) और एक रिश्ता (2001) जैसी कई फ़िल्मों में भी काम किया. लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब वो अचानक फ़िल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. सालों तक उनकी कोई ख़बर नहीं आई.

navbharattimes

जानते हो मयूर वर्मा आज कहां हैं?

मयूर वर्मा अब भारत से दूर वेल्स में रह रहे हैं. वो वहां अपना रेस्टोरेंट बिज़नेस चला रहे हैं. मयूर की पत्नी का नाम नूरी है, जो जानी-मानी शेफ हैं. नूरी और मयूर के 2 बच्चे हैं. इसके अलावा मयूर वेल्स के लोगों को बॉलीवुड से रूबरू करवाते हैं और इसके लिए वो वर्कशॉप और एक्टिंग क्लास भी चलाते हैं. आज अमेरिका में मयूर वर्मा का कारोबार अरबों का है.

ये भी पढ़िए: जानिए अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर मशहूर होने वाले ये 6 चाइल्ड आर्टिस्ट अब कहां हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल