आपको फ़िल्म ‘मोहरा’ की ‘न कजरे की धार’ वाली ये एक्ट्रेस याद है, जानिए अब कहां और क्या कर रही हैं

Abhay Sinha

Where is Mohra actress Poonam Jhawer: फ़िल्म मोहरा तो शायद सबने ही देखी होगी. साल 1994 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन जैसे स्टार्स थे. साथ ही एक और एक्ट्रेस थी, जिन पर फ़िल्माए गाने ‘न कजरे की धार’ ने सबका ध्यान खींचा था.

ytimg

इस गाने के बाद ये एक्ट्रेस काफ़ी पॉपुलर हो गई थी. हालांकि, इसके बावजूद ना तो एक्ट्रेस को कोई बड़ी फ़िल्म मिली और ना ही लोगों को उनका नाम तक याद रहा.

ऐसे में आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन थी और फ़िल्म मोहरा के बाद कहां गुम हो गई-

मोहरा में बनी थीं सुनील शेट्टी की पत्नी

बॉलीवुड फ़िल्म मोहरा में सुनील शेट्टी की पत्नी बनी एक्ट्रेस का नाम था पूनम झावेर. उनका रोल काफ़ी छोटा था, मगर उन पर फ़िल्माया गाना ‘न कजरे की धार’ सुपरहिट साबित हुआ था. लोग पूनम की ख़ूबसूरती के दीवाने हो गए थे.

biharivoice

इसके बावजूद पूनम को आगे अच्छा काम नहीं मिला. इसके पीछे की वजह का ख़ुलासा ख़ुद पूनम ने किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘मोहरा’ के बाद, सबसे पहले तो सुनील शेट्टी से उनके रिश्ते खराब हुए. ऐसा क्यों हुआ, इसका पता ख़ुद पूनम को नहीं चल पाया.

पूनम का कहना है कि फ़िल्म मोहरा के बाद आज तक उनका और सुनिल शेट्टी कभी आमना सामना नहीं हो पाया. जबकि, फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच सब कुछ अच्छा था और दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आई थी.

ग्लैमरस रोल मिलना बंद हो गए

oneindia

फ़िल्म में पूनम ने साड़ी पहनी हुई थी. लोग उनकी सादगी के दीवाने हुए थे. ऐसे में बाद में उन्हें उसी तरह के रोल ऑफ़र होने लगे. वहीं, रवीना टंडन को ग्लैमरस रोल ऑफ़र होते थे.

पूनम ने बताया, लोगों को लगा कि मैं सिर्फ साड़ी वाले अवतार में ही काम कर सकती हूं और इसलिए मुझे सिर्फ इस तरह के ही रोल ऑफ़र होने लगे. इस वजह से मैंने कई प्रोजेक्ट को रिजेक्ट भी किया.

Instagram

अब कहां है पूनम झावेर?

पूनम को फ़िल्म मोहरा के बाद कोई बड़ा रोल ऑफ़र नहीं हुआ. हालांकि, वो इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं. कुछ मूवीज़ में उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए हैं. जिनमें आंच, आर. राजकुमार, तिलक, अंधा इंतकाम जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

blogspot

आखिरी बार पूनम को फ़िल्म ‘ओ माय गॉड’ में देखा गया था. फ़िल्म में उन्होंने साध्वी गोपी मैय्या का क़िरदार निभाया था. हालांकि, शायद ही इस मूवी में कोई उन्हें देख कर पहचान पाया होगा कि ये वही एक्ट्रेस हैं, जिनकी सादगी के 90s में लोग दीवाने थे.

https://www.instagram.com/reel/CyqkYrPyfx1/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

बता दें, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस काफ़ी पॉपुलर हैं. वो अक्सर अपने रील्स पोस्ट करती हैं. इंंस्टा पर उनके 1.3 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ेंं: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के ख़िलाफ़ दर्ज की FIR, देखिए एल्विश की ये 6 बड़ी कंट्रोवर्सीज़

आपको ये भी पसंद आएगा