90 के दशक की बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें देख-देख कर हम बड़े हुए हैं. इन अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी और स्टाइल से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. यही कारण है कि आज हम 90 के दशक की अभिनेत्रियों का ज़िक्र कर रहे हैं. हांलाकि, हमारी पसंदीदा कुछ अभिनेत्रियों ने अपना फ़िल्मी करियर चालू रखा और कुछ ने इंडस्ट्री छोड़ कर दूसरी राह पकड़ ली.
आइये जानते हैं कि ये फ़ेमस अदाकराएं अब क्या कर रही हैं:
1. रवीन टंडन
रवीना टंडन सिर्फ़ अदाकारी ही नहीं, बल्कि ख़ूबसूरती के लिये भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड से दूर रहने वाली रवीना आज कल ब्रांड प्रमोशन करती हुई दिखाई देती हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक डांस रियलिटी शो भी जज किया था.
2. महिमा चौधरी
फ़िल्म ‘परदेस’ से महिमा चौधरी ने दर्शकों का ख़ूब प्यार हासिल किया था, लेकिन फिर वो अचानक पर्दे से दूर हो गईं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि एक हादसे की वजह से उनकी ज़िंदगी बदल गई थी. महिमा का कहना था कि ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के लिये जाते वक़्त उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ था. ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि आज भी वो इसके बारे में सोचकर सहम जाती हैं. यही वजह है कि वो सारी चीज़ों से दूर घर पर रहना पसंद करती हैं.
3. मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला 90 के दशक की एक जानी-मानी और मशहूर अभिनेत्री हैं. मनीषा ने अपने समय में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. कुछ समय पहले ही मनीषा कोइराला ने रणबीर कपूर स्टारर फ़िल्म ‘संजू’ में नरगिस दत्त का रोल अदा किया था. हांलाकि, वो लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहीं और अब Netflix के अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं.
4. जूही चावला
शाहरुख़ ख़ान के साथ जूही चावला ने भी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर अपना पैसा लगाया हुआ है. इसके अलावा उनकी Dreamz Unlimited नामक प्रोडक्शन कंपनी भी है.
5. प्रीति ज़िंटा
डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा एक समय में हर नौजवान का क्रश थी. बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद उन्होंने क्रिकेट पर अपना फ़ोकस किया और अब वो Kings XI Punjab की ओनर हूं.
6. पूजा बत्रा
पजा बत्रा 90 के दशक की जानी-मानी और क्यूट अदाकारा हैं. ख़बरों की मानें, तो पूजा बत्रा फिर से फ़िल्मों में दिखाई दे सकती हैं. फिलहाल वो चैरिटी के लिये काम करती हैं.