जानिए कौन है आयुष्मान की नई को-स्टार जो ‘अनेक’ के ट्रेलर में आ रही है नज़र

J P Gupta

आयुष्मान ख़ुराना(Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फ़िल्म अनेक(Anek) का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ख़ूब धूम मचा रहा है.अनुभव सिन्हा(Anubhav Sinha) द्वारा निर्देशित इस मूवी में नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले अनुचित व्यवहार और वहां की राजनीति को दर्शाया गया है.

इसके ट्रेलर में एक सीन है जिसमें एक लेडी कॉन्स्टेबल एक लड़की को थप्पड़ मारकर पूछती है कि ‘पार्लर वाली है? या नेपालन है’? उस पर लड़की के रिएक्शन को देख सभी स्तब्ध रह जाते हैं. अब लोगों को अंदक इस बात की खलबली मची हुई है कि ये कलाकार है कौन? चलिए आपको बताते हैं अनेक में आयुष्मान ख़ुराना की इस नई को-स्टार के बारे में…

ये भी पढ़ें:  जानिए कौन हैं ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर की वाइफ़ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे 

shethepeople

‘अनेक’ में नज़र आने वाली ये लड़की आयुष्मान ख़ुराना के साथ पहली बार काम कर रही है. इसकी एक्टिंग के लोग कायल होते जा रहे हैं. इस नई एक्ट्रेस का नाम है एंड्रिया केविचुसा(Andrea Kevichusa). फ़िल्म में आयुष्मान उन्हें बचाते हुए दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें:  आयुष्मान की ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र गये कितने मक़ाम, देखिए इन 12 तस्वीरों के ज़रिए 

कौन हैं एंड्रिया केविचुसा(Who Is Andrea Kevichusa)?

cine-tales

एंड्रिया नागालैंड की रहने वाली एक प्रोफ़ेशनल मॉडल हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. वो अब तक सब्यसाची मुखर्जी(Sabyasachi Mukherjee) से लेकर Piaf समेत कई इंटरनेशनल डिज़ाइनर्स के साथ काम कर चुकी हैं. 

कैटरीना के साथ भी किया है काम

filmibeat

यही नहीं वो कैटरीना कैफ़ के ब्यूटी प्रोडक्ट Kay Beauty के विज्ञापन में उनके साथ भी दिखाई दी थीं. एंड्रिया मुंबई की एक एजेंसी Animal Creatives से जुड़ी हुई हैं. यहीं से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनको खोजा और अनेक के लिए ऑडिशन लिया. 

इंस्टाग्राम पर भी है एक्टिव

एंड्रिया का पूरा नाम Carol Andrea Kevichusa है.एंड्रिया का पालन-पोषण 4 भाई-बहनों के बीच हुआ था और वो इस समय मुंबई में अपनी आगे की पढ़ाई कर रही हैं. एंड्रिया ने कोहिमा में हुए NAJ Cosfest 2016 में भी बतौर मॉडल हिस्सा लिया था. 21 साल की एंड्रिया इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी एक्टिव हैं. यहां वो अपनी मॉडलिंग और घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.  इंस्टा पर एंड्रिया को 24 हज़ार से अधिक लोग फ़ॉलो करते हैं.

अनेक है इनकी पहली बॉलीवुड मूवी

techynewsnow

‘अनेक’ एंड्रिया की पहली बॉलीवुड मूवी है वो इसके ज़रिये अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ कर रही हैं. ये फ़िल्म आने वाली 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म के ट्रेलर और कास्ट को देखकर लगता है कि इस बार भी आयुष्मान ख़ुराना बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका करने वाले हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल