Fastest Answer In Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है जो हर साल आता है और इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं. इसकी हॉट सीट पर बैठने का सपना बहुत से लोगों का होता है. मगर कुछ ख़ुशकिस्मत लोग ही वहां तक पहुंच पाते हैं .
मगर आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताएंगे, जिसने इस शो में हिस्सा तो नहीं लिया, मगर एक सवाल का जवाब देकर सबका दिल जीत लिया. वजह चंद सेकेंड में सवाल सुनते ही जवाब दे देना.
ये भी पढ़ें: KBC 15: 3 Idiots से जुड़े सवाल के लिए कंटेस्टेंट ने इस्तेमाल की 2 लाइफ़लाइन, फिर भी नहीं मिला जवाब
दरअसल एक कंटेस्टेंट को एक सवाल का जवाब नहीं मिल रहा था. तो उन्होंने Video Call A Friend की लाइफ़ लाइन इस्तेमाल की. इसके लिए उनकी दोस्त को फ़ोन लगाया गया. वो एक IAS अधिकारी थीं.
उनको कॉल किया गया और फिर सवाल उनके सामने रखा गया. सवाल था: प्राचीन भारतीय साहित्य में यवन शब्द का प्रयोग मुख्यत: किस संस्कृति के लोगों के लिए किया जाता है?
इसके ऑप्शन थे:
A. स्यामी
B. अरबी
C. चीनी
D. यूनानी
इस सवाल को सुनते ही उन्होंने इसका सही जवाब D. यूनानी (Greek) बता दिया. उनका जवाब सुन अमिताभ ही हैरान रह गए. जब अमिताभ ने कंटेस्टेंट की सहमति से जवाब लॉक किया तो वही सही जवाब निकला.
IAS का कॉन्फ़िडेंस देख अमिताभ भी इंप्रेस हो गए. इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया है. ये भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है. अब सब ये जानना चाहते हैं कि ये आईएएस अधिकारी है कौन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये IAS अधिकारी आशिमा गोयल हैं जो हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली हैं. वो UPSC 2020 बैच की उत्तराखंड कैडर की IAS अधिकारी हैं. आशिमा ने IIT दिल्ली से बायोटेक केमिकल में MTech की पढ़ाई की है.
इन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी एग्जाम क्लीयर कर दिया था. आशिमा को 65वीं रैंक हासिल हुई थी. इनके पिता एक साइबर कैफे़ चलाते थे और मां हाउस वाइफ़ हैं.
आशिमा का ज्ञान देख अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे. उन्होंने बाद में उनको प्रणाम भी किया था. साथ में जाते-जाते उनसे कहा था कि कभी परेशानी हुई तो उनसे ज़रूर मदद मांगेगे.