Bigg Boss 16: मिस इंडिया मान्या कभी कॉल सेंटर में काम करती थी, जानिए मान्या की ज़िंदगी का सफ़र

Nikita Panwar

Who is Manya Singh: बिग बॉस के घर में इस बार कई दिलचस्प कंटेस्टेंट्स का आगमन हुआ है. जहां कोई रैपर है, तो कोई एक्टर, सिंगर और इस बार घर में मॉडल की भी एंट्री हुई है. जी हां, इस बार ‘बिग बॉस’ के घर के में 2020 की मिस इंडिया ‘मान्या सिंह’ की एंट्री हुई है. फ़िलहाल मान्या घर में नॉमिनेटेड हैं, लेकिन उनका शांत रहकर चीज़ों पर ध्यान रखना उन्हें काफ़ी ख़ास बनाता है. वहीं ‘बिग बॉस’ के घर में मान्या अपने जोक्स के लिए भी काफ़ी फ़ेमस हैं. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट मान्या सिंह की ज़िंदगी से जुड़ी बातें बताएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कभी दूध और न्यूज़पेपर बेचने वाले शिव ठाकरे की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

चलिए नज़र डालते हैं मान्या सिंह के ज़िंदगी से जुड़ी अहम बातों पर (Who is Manya Singh)-

मान्या का जन्म विक्रम विष्णुपुर में हुआ था

मान्या का जन्म 25 मार्च 2001 को उत्तर प्रदेश के विक्रम विष्णुपुर नामक गांव में हुआ था. मान्या ने अपनी स्कूलिंग S.M. Lohia High School कोहलापुर (महाराष्ट्र) और Thakur College of Science and Commerce मुंबई (महाराष्ट्र) से मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Cjp2M_1JUXd/

मान्या का परिवार और रिलेशनशिप

मान्या के परिवार में माता-पिता और एक भाई है. मान्या के पिता का नाम ओमप्रकाश है. जो पेशे से एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं और उनकी माता का नाम मनोरमा देवी है. जो एक पार्लर और टेलर की दुकान चलाती हैं. उनका एक छोटा भाई भी है. जिसका नाम अमन सिंह है और वो एक स्टूडेंट है.

https://www.instagram.com/p/CLeetXyHVzv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cb6af770-2101-4cb3-9302-f4ae33016a51

मान्या का करियर

https://www.instagram.com/p/CLWz-nfJOeU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=704acd6c-dcaa-4d4f-b3f5-30fbe517a6d5

21 वर्षीय मान्या ने 2020 में मिस इंडिया का ख़िताब जीत कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया था. मान्या एक गरीब परिवार से आती हैं. जिन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और आज वो ‘बिग बॉस’ के घर तक पहुंच गई. वहीं उनके एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी होने के ठप्पे ने आगे नहीं बढ़ने दिया.

https://www.instagram.com/p/CjaeFzrKvZp/

उन्हें उनके डार्क रंग-रूप और फ़ैमिली बैकग्राउंड को देखते हुए बहुत बार रिजेक्शन मिले. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. मान्या बचपन से ब्यूटी क्वीन बनने के सपने देखती थीं. उन्होंने 15 साल की उम्र में पहली बार मिस इंडिया कॉन्टेस्ट देखा, जिसके बाद उन्होंने ठान लिया कि, वो एक दिन क्राउन ज़रूर जीतेंगी.

मान्या ने पैसे कमाने के लिए काफ़ी कम समय से काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने Pizza Hut में पार्ट-टाइम काम किया है. साथ ही उन्होंने कॉल सेंटर और बर्तन साफ़ करने का काम भी किया है.

मान्या सिंह की नेटवर्थ

https://www.instagram.com/p/CjNhKqRuSCn/

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मान्या की नेटवर्थ 25 लाख के लगभग है. उनकी अधिकतर कमाई मॉडलिंग और विज्ञापन से होती है. उन्होंने ‘बिग बॉस’ में बताया था कि, पिछले दो साल में उन्हें बस एक कमर्शियल मिला था. जिसके लिए उन्हें बुरा लगा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने ये भी कहा था कि, “मैं बहुत पैसे कमाना चाहती हूं. इसीलिए मैं बिग बॉस के प्लेटफ़ॉर्म पर आई हूं. “

https://www.instagram.com/p/CiAck8tJne-/

‘बिग बॉस’ के घर में हाल ही में, मान्या की लड़ाई श्रीजिता से हुई थी. साथ ही घर के अन्य सदस्य ये भी कह रहे हैं कि, मान्या दिखती नहीं है और उनसे ज़्यादा घर में टेबल और कुर्सी दिखती है. लेकिन मान्या ने बिग बॉस को वादा किया है कि, वो अब से घर में दिखेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?