कौन है ये लड़की, जिसने अच्छे-अच्छे सख़्त लौंडों को पिघला दिया?

Akanksha Thapliyal

इश्क़ के इस मौसम में जहां Teddy Bear और ग़ुलाब क़ुर्बान हो रहे हैं, वहीं सख़्त लौंडों की फ़ौज भी तैयार हो रही है, जो किसी के भी प्यार में न पिघलने का प्रण ले चुकी है. अगर आप इन दोनों खेमों में से किसी एक के Follower हैं, तो पिछले दो दिनों से गर्दा उड़ा रही इस लड़की की फ़ोटो (Meme) को ज़रूर देखा होगा.

जानते हैं ये लड़की कौन है?

Twimg

एक दिन में हिंदुस्तान के लाखों-करोड़ों लड़कों का Crush बन चुकी इस लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश वरियर. प्रिया एक मलयालम एक्ट्रेस हैं और अपनी फ़िल्म ‘Oru Adaar Love’ से डेब्यू कर रही हैं. जिस फ़ोटो/ GIF को आपने अभी तक देखा है, वो इसी फ़िल्म के गाने का सीन है.

इस एक सीन ने Memes की दुनिया में हाहाकार मचा दिया और हर कोई इसे शेयर करने लगा. शायद प्रिया को भी नहीं पता होगा कि अपनी पहली फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही वो इतनी बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन जाएंगी.

इस छोटे से शॉट में प्रिया की एक्टिंग, एक्सप्रेशंस की तारीफ़ होने लगी और कल तक ‘सख़्त लौंडा’ बनने की कसमें खाने वाले लड़के आखिरकार पिघल गए.

RVCJ

वैसे इंटरनेट पर ही कहीं पढ़ा कि एक ही दिन में इतने Followers जुटाने वाली प्रिया, तीसरी सेलेब हैं. इससे पहले Kylie Jenner और Christiano Ronaldo के पास ही ये ख़िताब था. हालांकि इंटरनेट पर पढ़ी चीज़ों की सच्चाई का कोई प्रमाण नहीं होता, लेकिन ये तो साफ़ ही है कि प्रिया एक ही दिन में Popular हो गयी.

Indian Idoit

वैसे ये अभी भी किसी को नहीं पता कि इस शॉट को Meme बनाने वाली पारखी नज़र थी किसकी!

किसी Newcomer के लिए बिना प्रमोशन के इससे बढ़िया शुरुआत और क्या हो सकती है? All the best प्रिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”