क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ ख़ान के ‘मन्नत’ का पहला मालिक कौन था? असली नाम सुनकर चौंक जाओगे

Vidushi

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की दीवानगी पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं. आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी मेहनत और संघर्ष का एक बहुत बड़ा हाथ है. टीवी के ‘दिल दरिया’, ‘फ़ौजी’ जैसे सीरियल्स से पहचान बनाकर फ़िल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड की दुनिया में क़दम रखा था. हम जब भी उनकी क़ामयाबी के क़िस्सों की बात करते हैं, तो ज़ेहन में सबसे पहला नाम उनके घर ‘मन्नत’ का ज़रूर आता है.

हालांकि, क्या आप ये जानते हैं कि शाहरुख़ ख़ान से पहले उनके घर ‘मन्नत’ में कौन रहता था? आज जिस प्रॉपर्टी की वैल्यू करोड़ों में है, वहां शाहरुख़ ख़ान से पहले कौन रहता था. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

mensxp

ये भी पढ़ें: जानिए 22 साल पहले जब शाहरुख़ ख़ान ने ‘मन्नत’ ख़रीदा था, तब इसकी क़ीमत कितनी थी

कौन थे SRK के मन्नत के असली मालिक?

केकू गांधी अपने ज़माने के मशहूर शिल्पकार और Gallerist थे, जिनकी गिनती रईसों में होती थी. वो मन्नत के असली मालिक थे और घर का नाम ‘Villa Vienna’ था. केकू गांधी की मां Villa Vienna यानि मन्नत में रहती थीं. वहीं, उनके नाना मानेकजी बाटलीवाला ‘Kekee Manzil’ में रहते थे, जो उस दौरान ‘मन्नत’ के ठीक बगल वाली बिल्डिंग थी.

scroll.in

लीज़ पर दिया मन्नत

मानेकजी बाटलीवाला ने इस घर को बहुत सलीके से सज़ाया था, लेकिन फिर वित्तीय घाटे की वजह से उनके परिवार को एक बड़ा क़दम उठाना पड़ा. उन्होंने Villa Vienna को लीज़ पर दिया और वो अपने परिवार के साथ ‘Kekee Manzil’ में शिफ्ट हो गए. इसके बाद ये Villa Vienna नरिमन दुबाश के नाम पर हो गया. बताया जाता है कि इस घर को ख़रीदने के लिए SRK ने मोटी रकम चुकाई थी. उन्होंने नरिमन दुबाश से ये घर 13.32 करोड़ रुपए में ख़रीदा था.

thehindu

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ से पहले सलमान ख़ान ख़रीदने वाले थे ‘मन्नत’, जानिए कैसे चमकी किंग ख़ान की क़िस्मत

जन्नत रखना चाहते थे इस बंगले का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ ख़ान पहले इस बंगले का नाम ‘जन्नत’ रखना चाहते थे. मगर बाद में उन्हें ऐसा लगा कि इस घर को ख़रीदने के बाद उनकी ख्वाहिश पूरी हो गई. इसलिए फिर उन्होंने इसका नाम बदलकर मन्नत रख दिया.

housing
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल