जावेद अख़्तर ने बताया, क्यों नहीं है बॉलीवुड सेलेब्रिटी के पास नेताओं पर सवाल करने की आज़ादी?

Ravi Gupta

हाल ही में न्यूज़ एंकर और जर्नलिस्ट रवीश कुमार ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख़्तर का इंटरव्यू किया. इंटरव्यू का विषय था, लोकसभा इलेक्शन में धर्म को लेकर कैसे कैंपेन चलाया जा रहा है.  

YouTube

38 मिनट तक चले इस इंटरव्यू में 2 टॉपिक्स पर मेन चर्चा हुई. पहली, देश में जो रहा है उस पर. दूसरी कि कैसे इन सबका प्रभाव फ़िल्म इंडस्ट्री पर पड़ता है. 


रवीश ने इंटरव्यू में जावेद अख़्तर से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की इन मुद्दों पर तुलना की. रवीश ने कहा कि कुछ ही बॉलीवुड स्टार्स पॉलिटिकल मुद्दों पर बात करते हैं. कई लोग सोशल मीडिया के ज़रिए उन मुद्दों पर बात करते हैं लेकिन इस बात का जावेद अख़्तर ने कुछ इस तरह से जवाब दिया.  

जावेद अख़्तर ने इंडिया और अमेरिका की भी तुलना की. जावेद साहब ने कहा कि अगर यहां कोई सवाल पूछ ले, तो उसकी फ़िल्म रोक दी जाती है. अमेरिका में ऐसा कुछ भी नहीं है. इसलिए वहां के सेलेब्रिटीज़ अपनी बात रखते हैं.  

रवीश का कहना था कि ऐसे लोग भी हैं जो सुरक्षा के ख़तरे के बावजूद नेताओं पर सवाल उठाते हैं. इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया कि ये सराहनीय हो सकता है लेकिन हर कोई ये करे, ये ज़रूरी नही है.  

दोनों ने कई मुद्दों पर बात की. पूरे 38 मिनट के इंटरव्यू में तर्कसंगत बातें हुईं.  

लोकतंत्र की ख़ूबसूरती यही है कि यहां कोई किसी की बात से सहमत और असहमत हो सकता है. आजकल के समाज में इस तरह के इंटरव्यू होने ज़रूरी हो जाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”