Bingo के Ad से आहत हुईं SSR के फ़ैंस की भावनाएं और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottBingo

J P Gupta

लगता है इन दिनों ब्रैंड्स की बैंड बजाने को तैयार बैठी है ट्विटर सेना. तभी तो कोई भी विज्ञापन आया नहीं कि वो उसमें कुछ न कुछ कमी निकाल कर उसके प्रोडक्ट को बॉयकॉट करने को कहने लगती है. इस बार बारी है Bingo की, जिसके एक विज्ञापन के चलते #BoycottBingo ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. 

dnaindia

बिंगो जो स्नैक्स बनाती है. उसके इस विज्ञापन में रणवीर सिंह हैं. इसमें उनके घर में आए कुछ मेहमान पूछते हैं -बेटा आगे का क्या प्लान है. इस पर रणवीर सिंह अपने जवाब में मार्स, फै़टम, एलियन जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसे सुनने के बाद मेहमानों की बोलती बंद हो जाती है. ये देखिए एड:

अब आप कहेंगे कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत का तो ज़िक्र ही नहीं हुआ. सच भी यही है. लेकिन उनके फ़ैंस को लगा कि इसमें उनका मज़ाक उड़ाया गया है. क्योंकि इसमें रणवीर सिंह स्पेस और फ़िज़िक्स की बातें कर रहे हैं, जिसमें सुशांत सिंह को दिलचस्पी थी. इसलिए उनके फ़ैंस ट्विटर पर #BoycottBingo के ज़रिये लगातार पोस्ट कर रहे हैं. आप भी देखिए:

सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को देखने के बाद Bingo ने यूट्यूब पर इस वीडियो के कमेंट और लाइक सेक्शन को बंद कर दिया है. 

Note: इस पूरी घटना पर Bingo ने अपनी सफ़ाई भी पेश की है. उनका कहना है कि उन पर दिवंगत बॉलीवुड सेलेब्रिटी(सुशांत सिंह राजपूत) का मज़ाक उड़ाने का जो आरोप लगाया गया है वो बिलकुल ग़लत है. ये Ad उन्होंने पिछले साल(अक्टूबर 2019) में ही शूट कर लिया था. इसे कोरोना महामारी के कारण Mad Angles Cheese Nachos और Pizza के लॉन्च में देरी होने के चलते इस साल रिलीज़ किया गया है. इस विज्ञापन का कहीं से भी सुशांत सिंह या फिर उनकी मौत से कोई लेना देना नहीं है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”